गोपालगंजः जिले के कुचायकोट थाने के रामगढ़वा गांव में घर से बुलाकर एक किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस से बचने के लिए उसके शव गांव के पास झरही नदी के किनारे फेंक दिया गया. शव की पहचान रामगढ़वा गांव निवासी महंत यादव के 45 वर्षीय बेटे शिवशंकर यादव के रूप में की गई है.


इस संबंध में मृतक शिवशंकर यादव की पत्नी सुनीता देवी ने कहा कि गांव के ही श्यामजी महतो से किसी बात को लेकर उसके पति का विवाद हुआ था. शुक्रवार की शाम श्यामजी महतो उसे दरवाजे से बुलाकर अपने साथ ले गया. पूरी रात शिव शंकर यादव घर नहीं लौटा तो उसे ढूंढना शुरू किया गया पर उसका कुछ पता नहीं चल सका.


शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा


इसके बाद शनिवार की सुबह कुछ ग्रामीणों ने सूचना दी कि शिवशंकर यादव का शव गांव के पास ही नदी के किनारे पड़ा हुआ है. इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी कुचायकोट थाने की पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे कुचायकोट थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस मामले में सुनीता देवी के बयान पर कुचायकोट थाने में श्यामजी महतो सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.


पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार


कुचायकोट के थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने बताया कि हत्याकांड के मुख्य आरोपित श्यामजी महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है. अज्ञात लोगों की जानकारी के लिए पूछताछ की जा रही है.


हत्या के बाद परिजनों में मचा कोहराम


शिवशंकर यादव की चार बेटी और एक बेटा है. परिवार में वह खेती और मजदूरी कर अपने परिवार को चला रहा था. शिव शंकर यादव की मौत की खबर घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था. आसपास के लोग परिवार को समझाने में जुटे थे.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः एक्टर और सिंगर पवन सिंह की बढ़ाई गई सुरक्षा, हाथ काटकर मिलने के लिए पहुंच गया था युवक