पटना: कृषि कानून के विरोध किसानों द्वारा आहूत भारत बंद का बिहार में सुबह से ही असर देखने को मिल रहा है. विपक्षी पार्टी समेत छात्र संघ के भी कार्यकर्ता राजधानी पटना की सड़कों पर उतर कर किसानों की आवाज बुलंद करने का काम कर रहे हैं. इसी क्रम में राजधानी पटना के कारगिल चौराहा पर पुलिस और छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर नोकझोंक हुई.
छात्र संगठन के कार्यकर्ता सड़क जाम कर गाड़ियों को रोककर तोड़फोड़ की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान जब पुलिस बीच बचाव के लिए पहुंची तो उन्होंने पुलिस का भी विरोध किया जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर झड़प हुई.
इधर, राजधानी के अशोक राजपथ पर भी बंद समर्थकों ने सड़क जाम और आगजनी कर हंगामा किया. इस दौरान बंद समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया और कई दुकानों में तोड़फोड़ की कोशिश कर उसे बंद कराया. इधर, मौके पर पहुंची पुलिस की समर्थकों को हटाने की कोशिश की. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर नोकझोंक हुई.