बक्सर: किसान आंदोलन के जवाब में देश भर में भाजपा का किसान सम्मेलन जारी है. बिहार में भी भाजपा नेता कार्यक्रम के जरिये किसानों से जुड़ने का काम कर रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद किसान सम्मेलन में भाग लेने के लिए बक्सर पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे भी मौजूद थे.
कार्यक्रम के दौरान किसानों के संबंध नें बात करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वार देश के किसानों के हित में जो कानून पारित किया गया है, वह किसानों को नया आयाम दे रही है. कृषि कानून किसानों के जीवन में बड़ा परिवर्तन लाएगी.
साथ ही किसान आंदोलन के संबंध में उन्होंने कहा कि दिल्ली की सड़कों पर एसी तम्बू लगा कर बैठे तथाकथित किसान कौन हैं, यह आप समझ सकते हैं. इन लोगों को ये समझना होगा कि ये कानून किसानों के हित के लिए बनाया गया है.
इधर, कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने विपक्ष की चुटकी लेते हुए कहा कि पप्पू-गप्पू बिहार और देश के लोगों को बर्बाद करना चाहते हैं. किसान के नाम पर राजनीति नहीं होना चाहिए. 2022 तक किसानों की आमदनी दोगनी हो जाएगी. एमएससी के सवाल पर उन्होंने बताया कि 2014 से लेकर 2019 तक किसानों की एमएसपी में 40 से 50 % तक की वृद्धि की गई है.
यह भी पढ़ें -
कोरोना वायरसः बिहार में सामने आए 535 नए संक्रमित मरीज, 2.45 लाख पहुंची संक्रमितों की संख्या
बिहार: बम को बॉल समझ कर बच्चों को खेलना पड़ा मंहगा,पटना सिटी में बम विस्फोट में बच्चे जख्मी