कैमूर: बिहार के कैमूर जिले के भभुआ और मोहनिया में भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिला. विपक्षी नेताओं ने सड़क पर उतर कर कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन किया, जिससे एनएच-दो सहित कई मार्ग अवरुद्ध हो गए. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए आरजेडी नेत्री संगीता कुमारी ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो किसान विरोधी कानून पारित किया है, हम उसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि कृषि कानून को वापस लिया जाए. हम बीजेपी के नहीं बल्कि उनकी नीतियों के खिलाफ हैं. अंबानी और अडानी को फायदा पहुंचाने का नियत रखने वाली सरकार के विरोध में हम सभी आज खड़े हैं.
वहीं, राजद जिलाध्यक्ष ने कहा अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के तत्वधान में जो हड़ताल किया गया उसका हम लोग समर्थन कर रहे हैं. केंद्र सरकार द्वारा जो यह काला कानून लाया गया है, हम उसे वापस लेने की अपील करते हैं. केंद्र सरकार इस काले कानून को जल्द से जल्द वापस ले नहीं तो हम लोगों का संघर्ष सड़क से लेकर सदन तक चलता रहेगा.