बांध निर्माण की मांग को लेकर किसानों ने शुरू किया जल सत्याग्रह, सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप
जल सत्याग्रह कर रहे किसानों ने कहा कि स्थानीय अधिाकारी और नेता उन्हें पिछले कई सालों से घेजन-मंझौस बियर बांध के निर्माण का टेंडर होने और उसका निष्पादन जल्द होने का सपना दिखा रहे हैं.
![बांध निर्माण की मांग को लेकर किसानों ने शुरू किया जल सत्याग्रह, सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप Farmers start water satyagraha to demand dam construction, accuses government of ignoring ann बांध निर्माण की मांग को लेकर किसानों ने शुरू किया जल सत्याग्रह, सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/22111344/IMG-20200922-WA0008_copy_720x540.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जहानाबाद: जिले के मखदुमपुर प्रखंड के मंझोस सहित लगभग कई गांव के ग्रामीण नदी में पानी रहते हुए भी सिंचाई के बिना फसलों को सूखते देख आंसू बहाने को मजबूर हैं. पिछले दो सालों से सिंचाई की समस्या को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों ने अब थक-हारकर पास से गुजर रही मोरहर नदी के पानी में उतरकर विरोध जताना शुरू कर दिया है. मोरहर नदी में बांध निर्माण की मांग को लेकर नदी के जल में उतरकर विरोध करने वाले किसानों ने बताया कि एक तरफ नदी में पानी है. वहीं नदी के आस-पास के खेत बिन पानी के सूखते जा रहे हैं.
खेतों तक नहीं पहुंच रहा नदी का पानी
किसान नवलेश सिंह और विजय सिंह का कहना है कि इस साल अच्छी बारिश होने की वजह से मंझौस पंचायत के तकरीबन 6 गांव के किसानों ने धान की फसल तो लगा दी, लेकिन जब खेत में सिंचाई की जरूरत है तो बांध नहीं होने से नदी का पानी उनके खेतो में नहीं पहुंच रहा है.
कई सालों से किसानों को दिखा रहे हैं सपना
जल सत्याग्रह कर रहे किसानों ने कहा कि स्थानीय अधिाकारी और नेता उन्हें पिछले कई सालों से घेजन-मंझौस बियर बांध के निर्माण का टेंडर होने और उसका निष्पादन जल्द होने का सपना दिखा रहे हैं. मंझोस गांव के किसान संजय कुमार ने बताया कि मोरहर नदी गया जिला से निकल कर जहानाबाद के मंझौस होते हुए पटना जिला के कई सौ एकड़ खेतों को सिंचित करती है. इस नदी पर कई सालों से कच्चा बांध का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन पक्के बांध की मांग कई वर्षों से की जा रही है, इसके बावजूद सरकार और अधिकारी कोई संज्ञान नहीं ले रहे.
यह भी पढ़े -
चिराग पासवान समेत पूरे LJP परिवार ने अपने ट्विटर एकाउंट पर किया बड़ा बदलाव, अन्य दलों को दिया यह संकेत
Bihar Election 2020 Dates: अगले हफ्ते हो सकता है बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान, ये है बड़ी वजह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)