जमुई: आरजेडी के विधायक फतेह बहादुर सिंह (Fateh Bahadur Singh) ने राम मंदिर (Ram Mandir) के चक्कर में बीजेपी को घेरने के लिए एक बार फिर विवादित बयान दे दिया है. बुधवार (10 जनवरी) को जमुई में आरजेडी कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन में पहुंचे विधायक फतेह बहादुर सिंह ने पत्थर में प्राण डालने की बात को लेकर बीजेपी पर प्रहार करते हुए कहा कि ये लोग देश में अंधविश्वास फैलाने का काम कर रहे हैं. अगर मंदिर से सब कुछ होने वाला था तो कोरोना काल में मंदिर को बंद कर अस्पताल को क्यों खोलकर रखा गया?


फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि बाबरी मस्जिद को ध्वस्त किए जाने के बाद अयोध्या में राम मंदिर का अवशेष मिला ही नहीं, जिसकी पुष्टि सुप्रीम कोर्ट भी करती है. जो लोग पत्थर में प्राण डालने की बात कर रहे हैं वो देश के लिए बहुत कारगर साबित होंगे. इन्हें देश की सीमा पर सुरक्षा बलों के साथ और देश के सभी अस्पतालों में तैनात करा देना चाहिए, जिससे कि वहां मरने वालों में ये प्राण डाल सकें.


'तभी देश विश्व गुरु बन सकता है...'


आरजेडी विधायक ने कहा कि जहां कोई शक्ति नहीं है वहां मंदिर निर्माण में देश का अरबों-खरबों खर्च करने का कोई औचित्य नहीं रह जाता है. केंद्र सरकार एक तरफ भारत को विश्वगुरु बनाने की बात करती है, वहीं दूसरी तरफ देश की 80 करोड़ जनता को मुफ्त में अनाज देकर उन सबों के हाथों में कटोरा थमा दिया है. अगर भारत को विश्वगुरु बनाना ही है तो 22 जनवरी को देश के सभी विद्यालयों में मोमबत्ती जलाने का काम करके रोशनी करें. अपने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागृत करें तभी देश विश्व गुरु बन सकता है.


बता दें कि आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह लगातार देवी-देवताओं को लेकर विवादित बयान दे रहे हैं. उनकी बातों का शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर भी समर्थन कर चुके हैं. एक बार जमुई में आयोजित कार्यक्रम में फिर से विवादित बयान देकर आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने मंदिर पर सवाल उठा दिए हैं.


यह भी पढ़ें- CM नीतीश कुमार की इस योजना पर मोदी सरकार फिदा, अब देश भर में होगा लागू, कौन सा मॉडल है? जानें