Swati Maliwal Case: विभव कुमार के पिता ने स्वाति मालीवाल केस पर क्या कहा? बिहार के रहने वाले हैं दिल्ली सीएम के पूर्व पीएस
Bibhav Kumar: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पूर्व पीएस विभव कुमार इन दिनों काफी चर्चा में हैं. वहीं, विभव कुमार पर लगे आरोपों पर उनके पिता ने मीडिया से बातचीत की.
Swati Maliwal Case: पूरे देश में अभी राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का मामला सुर्खियों में है. इस मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पूर्व पीएस विभव कुमार पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. वहीं, विभव कुमार बिहार के रोहतास जिला के खूदरु गांव के रहने वाले हैं. इस विवाद पर उनके पिता महेश्वर राय ने शनिवार को कहा कि वो निर्दोष हैं. उसके साथ अन्याय हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि विभव कुमार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के संपर्क कैसे आए.
विभव कुमार के पिता ने बताई बड़ी बात
महेश्वर राय ने बताया कि विभव कुमार दिल्ली में पत्रकारिता करते थे. बाद में उन्होंने अरविंद केजरीवाल के संगठन में काम किया. अरविंद केजरीवाल की सरकार बनने के बाद से वह केजरीवाल के साथ हैं और फिर बाद में वह अरविंद केजरीवाल के पीएस के रूप में काम कर रहे थे.
#WATCH | Rohtas, Bihar | Bibhav Kumar's father Maheshwar Rai says, "He used to practice journalism there (in Delhi). Later, he worked in Arvind Kejriwal's organisation. After he (Arvind Kejriwal) formed the government, he has been with Kejriwal."
— ANI (@ANI) May 18, 2024
Delhi Police has arrested Bibhav… pic.twitter.com/6mQHgHhiSY
सांसद स्वाति मालीवाल ने लगाया है गंभीर आरोप
बता दें कि विभव कुमार पर 13 मई को आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास के अंदर मारपीट करने का आरोप है. स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के आरोप में दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार को शनिवार को गिरफ्तार किया है. वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीएस विभव कुमार की अग्रिम जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. विभव कुमार ने अग्रिम जमानत याचिका की अर्जी तीस हजारी कोर्ट में लगाई थी.
ये भी पढे़ं: Bihar Lok Sabha Elections: बिहार की पांच सीटों पर आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर