Swati Maliwal Case: पूरे देश में अभी राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का मामला सुर्खियों में है. इस मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पूर्व पीएस विभव कुमार पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. वहीं, विभव कुमार बिहार के रोहतास जिला के खूदरु गांव के रहने वाले हैं. इस विवाद पर उनके पिता महेश्वर राय ने शनिवार को कहा कि वो निर्दोष हैं. उसके साथ अन्याय हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि विभव कुमार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के संपर्क कैसे आए.
विभव कुमार के पिता ने बताई बड़ी बात
महेश्वर राय ने बताया कि विभव कुमार दिल्ली में पत्रकारिता करते थे. बाद में उन्होंने अरविंद केजरीवाल के संगठन में काम किया. अरविंद केजरीवाल की सरकार बनने के बाद से वह केजरीवाल के साथ हैं और फिर बाद में वह अरविंद केजरीवाल के पीएस के रूप में काम कर रहे थे.
सांसद स्वाति मालीवाल ने लगाया है गंभीर आरोप
बता दें कि विभव कुमार पर 13 मई को आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास के अंदर मारपीट करने का आरोप है. स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के आरोप में दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार को शनिवार को गिरफ्तार किया है. वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीएस विभव कुमार की अग्रिम जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. विभव कुमार ने अग्रिम जमानत याचिका की अर्जी तीस हजारी कोर्ट में लगाई थी.
ये भी पढे़ं: Bihar Lok Sabha Elections: बिहार की पांच सीटों पर आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर