(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दरभंगा ब्लास्ट मामले के आरोपियों के पिता ने खुफिया विभाग की महिला अधिकारी पर लगाए आरोप, निष्पक्ष जांच की मांग की
दरभंगा रेलवे स्टेशन पर हुए ब्लास्ट मामले में पकड़े गए दो भाइयों के पिता ने खुफिया विभाग की एक महिला अधिकारी पर उनके बेटों को फंसाने का आरोप लगाया है. मिसा खान 15 साल फौज में रहकर देश सेवा कर चुके हैं.
दरभंगाः बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर हुए पार्सल ब्लास्ट के मामले में एनआईए द्वारा एक दिन पहले हैदराबाद से कैराना के रहने वाले दो सगे भाइयों इमरान और नासिर को गिरफ्तार किया गया था. जिन पर पाकिस्तान के आंतकी संगठनों से संबंध होने और दरभंगा ब्लास्ट कराने के आरोप लगे हैं.
बता दें कि उक्त मामलें में दोनों आरोपियों के पिता रिटायर्ड फौजी हैं. आरोपियों के पिता का आरोप है कि उन्होंने रॉ या किसी बड़े विभाग की एक महिला अधिकारी पर अपने बेटे को फंसाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि 15 साल फौज में रहकर उन्होंने देश की सेवा की है और देश के लिए लड़ाई लड़ी है. अगर उसके बेटे दरभंगा ब्लास्ट प्रकरण में दोषी पाए जाते हैं तो उनको बेशक सरेआम गोलीयां मार दें. वह उनका साथ नहीं देंगे. अगर निर्दोष हैं तो उनको छोड़ दें.
17 जून को हुआ था ब्लास्ट
बता दें कि 17 जून को बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर सिकंदराबाद से आए कपड़े के बंडल वाले पार्सल में ब्लास्ट हुआ था. तभी से एटीएस मामले की जांच कर रही थी. बाद में मामला एनआईए को सौंप दिया गया था. बुधवार को एनआईए की टीम ने हैदराबाद से दरभंगा ब्लास्ट प्रकरण में इमरान खान और नासिर खान को गिरफ्तार किया था.
दोनों लोगों पर पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के साथ संबंध होने और दरभंगा ब्लास्ट के आरोप लगे हैं. इमरान और नासिर कैराना नगर के मोहल्ला कायस्थवाडा के रहने वाले हैं. गुरुवार को पकड़े गए दोनों आरोपी नासिर और इमरान के पिता मूसा खान सामने आए हैं.
खुफिया विभाग की महिला अधिकारी पर लगाए आरोप
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उसका बेटा नासिर खान रॉ या IB विभाग की एक महिला अधिकारी के पास काम करता था. कई साल पहले रॉ या IB (उन लोगों ने ही) की तरफ से उसके बेटे को पाकिस्तान में भी भेजा गया था. उसका दूसरा बेटा इमरान खान भी अपने भाई नासिर के साथ रॉ या IB के लिए काम कर रहा था. रिटायर्ड फौजी मूसा खान ने रॉ की एक महिला अधिकारी पर अपने दोनों बेटों को फंसाने के आरोप लगाएं हैं.
वहीं उन्होंने कहा कि उसने भारतीय फौज में रहकर देश की सेवा की है और देश के लिए अनेकों लड़ाई लड़ी हैं. जिसके लिए भारत सरकार ने उनको 7 बार मेडल भी दिए हैं. दोनों आरोपी के पिता मूसा खान ने कहा कि अगर उसके बेटे दोषी पाए जाते हैं तो उनको बेशक गोलीयां मार देनी चाहिए. वह उनके साथ नहीं हैं. वह अपने देश के साथ खड़े हैं और उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. अगर उनके बेटे निर्दोष हैं तो उनको छोड़ देना चाहिए.
इसे भी पढ़ेंः
कोरोना वैक्सीन की कमी की शिकायत के बीच स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन बोले- राजनीति करने की बेशर्म ललक...
PNB SCAM: नीरव मोदी की बहन ने ब्रिटेन के बैंक खाते से 17.25 करोड़ रुपये भारत सरकार को भेजे