Supaul News: अगवा बेटी की तलाश में भटक रहा पिता, काट रहा थाने का चक्कर, आदेश के बावजूद 'रेस्ट मोड' पर पुलिस
Supaul News: पीड़ित पिता ने सदर थाना में नामजद लोगों के खिलाफ आवेदन दिया. आवेदन देने के बाद केस तो दर्ज हो गया, लेकिन सदर थाना पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.
सुपौल: बिहार पुलिस अपनी कार्यशैली को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती है. ताजा मामला प्रदेश के सुपौल जिले का है, जहां वरीय अधिकारियों के आदेश के बावजूद सदर थाना की पुलिस नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है. बीते 25 फरवरी से ही बेटी के गायब होने के कारण पीड़ित पिता रोजाना थाने का चक्कर लगा रहा है, लेकिन पुलिस सदर थाना से महज आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित आरोपितों के घर तक जाने की बीते डेढ़ महीने से जहमत नहीं उठा पाई है.
गांव के युवक ने बेटी को किया अगवा
दरअसल, बीते 25 फरवरी को उक्त नाबालिग लड़की को गांव का ही एक युवक उठा ले गया है. बेटी के गायब होने के बाद परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल सका. ऐसे में पीड़ित पिता ने सदर थाना में नामजद लोगों के खिलाफ आवेदन दिया. आवेदन देने के बाद केस तो दर्ज हो गया, लेकिन सदर थाना पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.
पीड़ित पिता की मानें तो बेटी को अगवा करने वाले आरोपी गांव में खुलेआम घूम रहे हैं. लेकिन पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. ना वो आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है और ना ही उनकी बेटी की तलाश कर रही है. इस कारण उनके घर में तनाव का माहौल बना हुआ है. इधर, इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने चुप्पी साध ली. वे कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.
यह भी पढ़ें -