सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में लोग इन दिनों बर्ड फ्लू फैलने की आशंका से सहमे हुए हैं. जिले के सदर थाना के पीपरा खुर्द स्थित छपकाही गांव में संदिग्ध स्थिति में पक्षियों की मौत से लोगों में डर का माहौल है. जानकारी के मुताबिक किसानों के बत्तख, मुर्गियों की लगातार तीन दिनों से मौत हो रही है. वहीं, इस गांव में कई कोयल और कौवों की मौत भी हुई है.
पेड़ से तड़प कर गिर रहे पक्षी
ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम गांव में पहुंचकर जांच में जुट गई है. ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को बताया है कि बीते तीन दिनों में दर्जनों बत्तख और मुर्गियों की मौत हो चुकी है. वहीं, कई कौए और कोयल को भी पेड़ से तड़प कर गिरते हुए देखा गया है, जिसके बाद उनकी मौत हो गई है.
पहली बार हो रहा ऐसा
बता दें कि स्थानीय पशु चिकित्सक भी इस मामले में ग्रामीणों की मदद नहीं कर सके. पशु चिकित्सकों का मानना है कि ये सारे लक्षण बर्ड फ्लू के हैं. ध्यान देने वाली बात है कि ये पहली बार है जब सुपौल जिले में इस तरह से पक्षियों की मौत हो रही है. बता दें कि, जिले में मुर्गी पालन और अंडे का व्यवसाय बड़े पैमाने पर किया जाता है. इस जिले से कई जगहों पर अंडे की डिमांड भी पूरी की जाती है.
यह भी पढ़ें -