घरेलू विवाद से तंग आकर CRPF जवान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, छुट्टियों में आया था घर
मृतक जवान के पिता ने अपने आवेदन में बताया है कि बुधवार की सुबह उनके बहु और बेटे के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद के बाद उनका बेटा घर से निकल गया. वहीं, घर लौटने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले से गुरुवार को घरेलू विवाद से तंग आकर सीआरपीएफ जवान द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी अनुसार मृतक जवान जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के कनाप गांव निवासी देवराज सिन्हा के बेटा क्षत्रमणि है, जिसने पत्नी से झगड़ा होने के बाद फांसी लगा ली.
मृतक उड़ीसा में सीआरपीएफ में आरक्षी के पद पर पदस्थापित था और छुट्टी लेकर 19 दिसम्बर को ही घर आया था. घटना के संबंध में मृतक के पिता ने थाने में एक आवेदन देकर पूरी जानकारी दी है. मृतक जवान के पिता ने अपने आवेदन में बताया है कि बुधवार की सुबह उनके बहु और बेटे के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद के बाद उनका बेटा घर से निकल गया.
इसके बाद वह बारह बजे घर आया फिर खाना खाकर बाहर चला गया और शाम को पांच बजे घर वापस आया. घर आते ही फिर एक बार उसकी पत्नी उसके साथ झगड़ा करने लगी. लगभग साढ़े छह बजे बेटे के कमरे से चीखने की आवाज आई. दौड़कर गया तो देखा कि उनका बेटा गले में दुपट्टा का फंदा लगाकर पंखे में लटका हुआ है.
आननफानन उसे नीचे उतारा गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक के पिता ने बहु को बेटे की मौत का कारण बताया है. पिता के अनुसार पत्नी के साथ हुए झगड़ा से परेशान होकर उनके बेटे ने आत्महत्या कर की. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.