हाजीपुर: सालों ईमानदारी से नौकरी करने के बाद सेवानिवृत्त होने के वक्त बिहार पुलिस के जवान को साथी जवानों ने अनोखे अंदाज में फेयरवेल दिया. जवानों ने रिटायर्ड एसआई को फूलों की माला पहनाई, पैर छूकर आशीर्वाद लिया और फिर फूलों से सजी कार में बैठा कर विदा किया. इस दौरान जवानों ने कुछ दूर तक कार को धक्का भी लगाया जैसे सहयोगी को नहीं, बेटी की विदाई हो रही हो. अब एसआई के अनोखे फेयरवेल का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.
भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया
पूरा मामला बिहार के वैशाली जिले के गंगा ब्रिज थाने का है. दरअसल, उक्त थाने में पदस्थापित एसआई बनारस पासवान की गुरुवार को सेवा समाप्त हो रही थी. ऐसे में साथी जवानों ने भव्य तरीके से उनके विदाई समारोह का आयोजन किया. एसआई के करीबियों और उन्हें जानने वालों को थाने में आमंत्रित किया गया. इस दौरान सभी ने बारी-बारी से एसआई को फूल की माला पहनाई और पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया.
भावुक हुए एसआई
इधर, रिटायर होने पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होने पर एसआई भावुक हो गए और साथी पुलिसकर्मियों से लिपट कर रोते दिखे. कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद साथी पुलिसकर्मियों ने बनारस पासवान को फूलों से सजी हुई कार में बैठाया. फिर कुछ दूर तक कार को धक्का लगाया. विदा हो रहे एसआई बनारस प्रसाद ने थानाध्यक्ष से कहा, "सुनील बाबू से मेरा आग्रह है कि आप सभी कर्मियों और समाज के लोगों को एक नज़र से देखें. ऐसा करने से आपको सभी का भरपूर सहयोग मिलेगा."
यह भी पढ़ें -
बिहार: बारिश नहीं झेल पाई 500 करोड़ में बनी सड़क, बीच में हुई ध्वस्त, पड़ोसी राज्य से संपर्क टूटा
बिहार: नीतीश सरकार में सड़क पर ‘गुंडे’, पत्रकार को मारने के लिए दौड़ाया, कहा- पत्रकारिता छुड़ा देंगे