कैमूर: बिहार के कैमूर के पुलिस लाइन में एक महिला सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दरअसल, महिला सिपाही ने जब बहुत देर तक दरवाजा नहीं खोला तब उसकी सास ने दरवाजा खोलकर देखा उसका शव फंदे से झूल रहा था. महिला सिपाही बक्सर जिले की रहने वाली थी और 2015 में उसकी कैमूर जिले में पोस्टिंग हुई थी. मृतिका के पति सीआरपीएफ में हैं और जम्मू में पोस्टेड हैं. मृतिका सिपाही पुलिस लाइन में ही रह रही थी.


महिला सिपाही को दिया गया गॉर्ड ऑफ ऑनर


घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया और पुलिस लाइन में महिला सिपाही को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस घटना की सूचना पाकर एसपी सहित कई पुलिस पदाधिकारी पुलिस लाइन में पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं.


परिजनों ने लगाया यह आरोप


महिला सिपाही के पिता का कहना है कि ससुराल वाले पैसों के लिए काफी प्रताड़ित करते थे और उन्होंने ही मेरी बेटी को आत्महत्या करने पर मजबूर किया है.


पुलिस मामले की कर रही जांच


इधर, घटना के संबंध में कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया महिला सिपाही भभुआ में पोस्टेड थी. पुलिस लाइन में ही रहती थी. देर रात सूचना मिला कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. ससुराल और मायके दोनों पक्ष के लोग आए हुए हैं, दोनों से पूछताछ की जा रही है.