आजकल त्योहारों का मौसम है. एक त्योहार खत्म होता है और दूसरे की तैयारी करने का समय आ जाता है. सितंबर के महीने में पितृ-पक्ष खत्म होते ही नवरात्रि लगती है और इसके बाद छठ पूजा होने तक बहुत से छोटे-बड़े त्योहार आते ही रहते हैं. अगर बिहार की बात करें तो यहां तो छठ पूजा के महाआयोजन के बाद भी बहुत से स्थानीय त्योहार मनाए जाते हैं. आइए जानते हैं इस साल बिहार में नवंबर माह में कौन-कौन से त्योहार पड़ेंगे और किस दिन पड़ेंगे.


त्योहारों की सूची –


01 नवंबर – रंभा अष्टमी


02 नवंबर – धनतेरस


03 नवंबर – हनुमान जयंती


04 नवंबर – दीपावली


06 नवंबर – गोवर्धन पूजा, भैया दूज


08 नवंबर – छठ पूजा व्रत शुरू (नहाय-खाय)


09 नवंबर – खरना


10 नवंबर – सूर्य षष्ठी व्रत (पहवा अर्घ्य)


11 नवंबर – सूर्य अर्घ्य


12 नवंबर – गोपाष्टमी व्रत


13 नवंबर – अक्षय नवमी


15 नवंबर – एकादशी तुलसी विवाह उत्सव


17 नवंबर – बैकुंठ चतुर्दशी


19 नवंबर – कार्तिक पूर्णिमा


बिहार वासियों के लिए छठ पूजा है खास –


यूं तो छठ पूजा अब पूरे उत्तर भारत में बहुत धूमधाम से मनाई जाती है लेकिन बिहार में इस त्योहार के आयोजन को खास महत्व दिया जाता है. चार दिनों का ये त्योहार 08 नवंबर से नहाय खाय के साथ शुरू होगा. इस दौरान महिलाएं 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती हैं. ये व्रत सुख-समृद्धि, अच्छी फसल, संतान की लंबी आयु आदि के लिए रखा जाता है.


महिलाएं तमाम तरह के पकवान बनाकर तालाब में आधा डूबकर छठी मईया की पूजा करती हैं और सूर्य देवता को अर्घ देती हैं. इस बार ये त्योहार 08 नवंबर को शुरू होगा. 09 नवंबर को खरना होगा और 10 नवंबर को शाम को सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. अगले दिन यानी 11 नवंबर को सुबह सूर्य को अर्घ्य देकर ये त्योहार पूरा हो जाएगा.


यह भी पढ़ें:


Bank Holidays in November 2021: नवंबर में कई दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिए यूपी-बिहार में कब-कब है छुट्टी


Petrol-Diesel Price in UP: यूपी में पिछले एक हफ्ते में कितने बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें पूरी डिटेल्स