नवादा: प्रदेश के नवादा जिले में जमीन विवाद में भयंकर मारपीट की घटना सामने आई है. घटना जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव की है, जहां 80 कट्ठा जमीन के खातिर चार भाइयों के बीच सालों विवाद चल रहा था. इसी क्रम में शनिवार को अचानक विवाद खूनी संघर्ष तब्दील हो गया. तीन भाइयों ने मिलकर एक भाई के बेटे और पत्नी पर हमला बोल दिया. महिला को जहां केश पकड़ कर घसीटा गया. वहीं, बेटे को डंडे से जमकर पीटा गया. 


पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती


मारपीट के कारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. ऐसे में चिंताजनक हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में अशोक प्रसाद की पत्नी उर्मिला देवी व बेटा रंजीत कुमार शामिल है. घायल रंजीत ने बताया है कि चाचा शिवबालक प्रसाद, भूषण प्रसाद, रामानंदन प्रसाद सहित नौ लोगों मिलकर उसकी मां के साथ जमकर मारपीट की. वहीं, जब वो बीच बचाव करने गया तो उसे पीटा गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. 


 






Bihar Crime: फौज में तैनात शख्स की नाबालिग बेटी का अपहरण, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका


पीड़ित ने बताया कि उसके तीनों चाचा ने मिलकर उसके पिता की जमीन पर कब्जा कर लिया है. वे जब भी जमीन पर खेती या कोई अन्य काम करने की कोशिश करते हैं तो उनके साथ मारपीट की जाती है. दो सालों पहले तीनों चाचा ने मिलकर उसके पिता को पीटा था, जिस कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई है. अब भी उनका इलाज कराया जा रहा है.


वहीं, शनिवार को सभी ने मिलकर मां से साथ मारपीट की है. इधर, मारपीट का किसी ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले पर अकबरपुर थाना प्रभारी ने कहा कि आवेदन के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.


यह भी पढ़ें -


प्यार किया तो डरना क्या! शादी के बीच आई जाति की दिवार तो प्रेमी युगल ने भागकर की शादी, फिर किया ये काम


Bihar Politics: 'किसी की कृपा पर मुख्यमंत्री नहीं हैं नीतीश कुमार' ललन सिंह की BJP को दो टूक, पढ़ें क्या कहा