Nalanda News: सरकारी जमीन के लिए दो पक्षों में जमकर मारपीट और रोड़ेबाजी, सात घायल, 12 को पुलिस ने किया गिरफ्तार
थानाध्यक्ष ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर मारपीट की सूचना मिली थी. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए दोनों पक्ष के 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. घटना जिले के सिलाव थाना क्षेत्र के पांकी गांव की है, जहां मंगलवार की देर रात जमीन विवाद में दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों ओर से जमकर रोड़ेबाजी की गई. साथ ही खूब लाठी-डंडे भी चले. मारपीट के कारण गांव कुछ देर के लिए रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.
महिला समेत सात लोग घायल
घटना में महिला सहित कुल सात लोग जख्मी हो गए हैं. सभी घायलों को विम्स हॉस्पिटल रेफर किया गया है. जख्मियों में परिया देवी, बिक्की कुमार, फुला देवी, पिंकी देवी, विजय कुमार, गिरजा सेवी और पिंकी कुमारी शामिल हैं. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष दल बल के साथ गांव पहुंचे. हालांकि, तब तक मारपीट और रोड़ेबाजी करने वाले लोग पुलिस को देखकर वहां से फरार हो गए थे.
इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्ष से 12 लोगों को गिरफ्तार किया लिया है. दरअसल, उक्त गांव में स्थित सरकारी जमीन पर कुछ लोगों ने गुमटी लगाकर उसे अपने कब्जे में ले लिया है. इसी क्रम में कुछ लोग उसकी घेराबंदी करने का प्रयास कर रहे थे. इसी को लेकर मारपीट और रोड़ेबाजी की घटना हुई है.
उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा
इस संबंध में सिलाव के थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि पांकी गांव में जमीन विवाद को लेकर मारपीट की सूचना मिली थी. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए दोनों पक्ष के 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. फिलहाल गांव के लोगों से अपील की गई है कि वे शांति बनाकर रहें. हंगामा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
यह भी पढ़ें -