बिहार: इलाज के दौरान घायल की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी
पीड़ित परिवार का कहना है कि घायलों को कल ही सदर अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उनका नहीं इलाज किया, इस वजह से एक की मौत हो गयी.
सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के सदर अस्पताल में सोमवार को ग्रामीणों ने जमकर हंगामा की किया. दरअसल, रविवार को जिले के बीणा वार्ड नंबर-3 में जमीनी विवाद के कारण जमकर मारपीट हुई थी, जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. घायलों में से एक की आज ईलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी.
घायल की मौत के बाद ग्रामीणों ने अस्पताल प्रबंधन पर ईलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया. इधर, अस्पताल में हंगामे की सूचना पाकर जब स्थानीय थाना पुलिस 20 घंटे बाद अस्पताल पहुंची तो गुस्साए लोगों ने उनका विरोध किया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मिली जानकारी अनुसार सदर थाना इलाके के बीणा वार्ड-3 का रहने वाला दलित परिवार एक जमीन पर पिछले कुछ सालों से सरस्वती पूजा करते आ रहा था. इस बार भी उन लोगों द्वारा मूर्ति बैठाकर पूजा करने योजना थी. इस बाबत वो लोग तैयारी कर रहे थे.
इसी दौरान उसी वार्ड के रहने वाले अर्जुन मंडल के परिवार के लोग वहां पहुंचे और उनके साथ मारपीट करने लगे, जिसमें 5 लोग घायल हो गये. पीड़ित परिवार का कहना है कि घायलों को कल ही सदर अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उनका नहीं इलाज किया, इस वजह से एक की मौत हो गयी.
इस मामले में दलित परिवार द्वारा थाना में भी आवेदन दिया गया था, लेकिन सदर पुलिस ने मामले में संज्ञान लेना उचित नहीं समझा. इधर, जब एक घायल की मौत के बाद लोगों ने हंगामा किया तो सदर डीएसपी इंद्र प्रकाश मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा कर मामले को शांत कराया.