गोपालगंजः भूमि विवाद को लेकर गोपालगंज में बुधवार को हुए दो पक्षों के बीच झगड़े में तेजाब से हमला किया गया जिसमें चार लोग झुलस गए. घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें सदर अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. वहीं, दो घायल गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती है.


यह पूरी घटना गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के अमवा मौजे गांव की है. बताया जाता है कि विवादित जमीन पर कुछ लोग केला का पौधा लगा रहे थे जिसका पीड़ित श्रीराम राय ने विरोध किया था. इसी के बाद बोतल में तेजाब (एसिड) लाकर हमला कर दिया गया. इसमें कुल चार लोग घायल हो गए.


केले का पेड़ लगाने पर पीड़ित कर रहा था मना


घटना के बाद सभी घायलों को गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टरों ने दो लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जबकि दो लोगों का सदर अस्पताल में ही इलाज हो रहा है. पीड़ित श्रीराम राय ने कहा कि उनकी जमीन पर केले का पेड़ लगाया जा रहा था. इसी पर उन्होंने मना किया था जिसके बाद तेजाब फेंककर हमला किया गया.


घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस ने सदर अस्पताल में पीड़ितों का बयान दर्ज किया. इसके बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस टीम तेजाब कांड की जांच कर रही है. जांच के बाद कार्रवाई होगी.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः जब्त बाइक को छोड़ने के लिए दारोगा ने मांगे थे 10 हजार रुपये, घूस लेते वीडियो बना तो गिरफ्तार


बिहारः बेतिया में पानी में डूबने से चार बच्चों की हुई मौत, ईंट निर्माण के लिए खोदे गए थे गड्ढे