दरभंगाहायाघाट थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की देर शाम दो पक्षों के बीच हंगामा और पत्थरबाजी हुई. इस घटना में आठ से ज्यादा लोग घायल हो गए. गांव की एक महिला ने आरोप लगाया कि वह अपनी बेटी के साथ खेत पर काम करने के लिए गई थी. गांव के ही दस युवक पहुंचे और छेड़खानी करने लगे.


घायल सभी आठ लोगों का चल रहा है इलाज


महिला ने आगे बताया कि वो और उसकी बेटी किसी तरह वहां से भाग कर गांव आए और इसके बारे में पति को जानकारी दी. इसके बाद गांव में पंचायत हुई लेकिन पंचायत के बीच में विवाद हो गया और दोनों तरफ से हंगामा शुरू हो गया. इसी बीच दोनों पक्षों में जमकर रोड़ेबाजी होने लगी. घटना में आठ से ज्यादा लोग घायल हो गए जिनका इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है.


गांव में माहौल शांत, पुलिस कर रही है कैंप


हंगामा शांत करने के लिए हायाघाट थाना के एएसआई जीतेंद्र कुमार दल बल के साथ पहुंचे. इसके बाद दोनों पक्षों से छह लोगों को हिरासत में लिया गया है. एएसआई जीतेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों एक ही समुदाय के लोग हैं. दोनों में पुरानी रंजिश भी है जिसको लेकर रोड़ेबाजी हुई है. अभी माहौल शांत है फिर भी पुलिस कैंप कर रही है. छेड़खानी करने वाले पक्ष से लोग फरार भी हैं.


यह भी पढ़ें- 


ABP Positive Story: 105 साल की वृद्ध महिला ने 10 दिन में कोरोना को हराया, पूरा परिवार था संक्रमित


पटनाः 24 घंटे में एनएमसीएच में 21 लोगों की हुई मौत, पीएमसीएच में 13 और एम्स में 6 की गई जान