PACS Election In Buxar: बक्सर जिले के पांच प्रखंड इलाकों में मंगलवार को पैक्स चुनाव के दौरान छिटफुट घटनाओं को छोड़ कर शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हो गया. चौसा प्रखंड के रामपुर में जहां प्रत्याशियों के विवाद में एक घंटा रामपुर मोहनिया बक्सर हाईवे जाम रहा. वहीं राजपुर प्रखंड इलाके के परासिया पंचायत के परासिया बूथ पर दो प्रत्याशी समर्थकों के बीच जमकर लाठी डंडे चले और रोड़ेबाजी हुई. इसमें चार लोग घायल हो गए. घटना को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है.
गांव में कैंप कर रही पुलिस
वहीं बक्सर के एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा और बक्सर डीएसपी धीरज कुमार नगर पंचायत चौसा के कार्यपालक पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स परसिया गांव में कैंप कर रही है. बताया जा रहा है कि दो प्रत्याशी समर्थकों के बीच कुल चार बूथ पर हंगामा शुरू हुआ, जिसमें एक नंबर बुथ पर प्रत्याशी के बैठने के विवाद को लेकर हंगामा शुरू हुआ. देखते-देखते मारपीट की घटना और रोड़ाबाज़ी तोड़फोड़ की घटना हुई.
इस पूरे मामले की सूचना पर बक्सर के प्रशासनिक पदाधिकारी की टीम बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. घायल व्यक्ति ने बताया कि बुथ पर एक प्रत्याशी बैठकर वोटिंग कर रहे थे, इसी का विरोध करने पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. वहीं इस पूरे मामले को लेकर बक्सर के डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से मतदान की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.
भय मुक्त वातावरण में मतदान संपन्न
बक्सर एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा ने कहा कि स्वच्छ भय मुक्त वातावरण में मतदान की प्रक्रिया राजपुर चौसा प्रखंड इलाकों में संपन्न कर ली गई है. कहीं से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि पैक्स चुनाव को लेकर आम जनता काफी सक्रिय है. रामपुर में रोड जाम की घटना हुई थी, हम लोग गए थे. वहां से जाम हट गया है. लोगों ने भी सहयोग किया. उनकी कुछ डिमांड थी. वह हम लोग पूरा कर लेंगे.
मतदान समाप्ति के बाद आंकड़ों पर नजर डालें तो चौसा में 54.78%, राजपुर में 64.62%, ब्रह्मपुर में 51.64%, सिमरी में 50.55%, चक्की में 62.31%, और चौगाईं में 50.00% वोटिंग हुई है.
ये भी पढ़ेंः Bihar PACS Election:मोतिहारी में पैक्स चुनाव रैली के दौरान पुलिस पर हमला, जान बचा कर भागते हुए जवानों का वीडियो वायरल