The Sabarmati Report: बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सोमवार को फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्पेशल स्क्रीनिंग देखने पटना के सिनेमा हॉल पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि "साबरमती फिल्म के माध्यम से स्पष्ट दिख रहा है कि कैसे तत्कालीन मुख्यमंत्री को फंसाने के लिए गुजरात की सरकार को बदनाम करने के लिए, भारत की उस समय की सरकार ने पूरी तरह खेल रचने का काम किया और यह स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग मीडिया के साथी को जोड़कर उस समय के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने का प्रयास किया और कुछ पार्टी भी लगी हुई थी.


आगे उन्होंने कहा कि फिल्म के माध्यम से सच्चाई सामने लाने के लिए फिल्म के सभी साथी को धन्यवाद देना चाहता हूं. सच्चाई जब देश के सामने आएगी तो पूर्णरूप से स्पष्ट हो जाएगा कि जनता के बीच जो भ्रम फैलाने का काम किया गया वो पूरी तरह से बेनकाब हो रहे हैं.


सम्राट चौधरी ने कांग्रेस पर साधा निशाना


सम्राट चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ किसी तरह सत्ता चाहती है और तुष्टीकरण की राजनीति करना जानती है. अगर आज देश कमजोर है तो यह कांग्रेस की देन है. कांग्रेस ने देश को 55 सालों तक लूटने का काम किया. आज देश के लोग पिछड़े हैं और कांग्रेस ने भ्रमजाल फैलाने का काम किया है. कांग्रेस ने तुष्टीकरण कर देश के लोगों को भी लड़ाने का काम किया. यह फिल्म सत्य और तथ्य पर आधारित है और वाकई जबरदस्त है.






विवादों में है 'द साबरमती रिपोर्ट'


बता दें कि विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म की कहानी 2002 के गोधरा कांड पर बेस्ड है जिसमें साबरमती के एक कोच को कुछ लोगों ने आग के हवाले कर दिया था. एक्सप्रेस इस हादसे के बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी. वहीं, विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' विवादों में हैं. इस फिल्म को लेकर दर्शक दो गुटों में बंट गए हैं. 


(आईएएनएस से भी जानकारी)


ये भी पढ़ें: Upendra Kushwaha: 'कुछ भी बोलते रहते हैं', उपेंद्र कुशवाहा की नजरों में अरविंद केजरीवाल के बयानों का नहीं है वैल्यू