फाइनेंस कंपनी के स्टाफ ने महिला की पीट-पीटकर की हत्या, नाराज ग्रामीणों ने कर्मियों को बनाया बंधक
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के सात कर्मचारियों को बंधक बना लिया. घटना की सूचना पाकर डीएसपी इंद्रप्रकाश और एसडीएम मनीष कुमार पिपरा थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.
सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में मंगलवार को बेटे के लोन लेने की कीमत मां को जान देकर चुकानी पड़ी. घटना जिले के पीपरा थाना इलाके के रामनगर वार्ड-5 की है, जहां लोन की क़िस्त लेने आए फाइनेंस कंपनी के स्टाफ ने महिला की पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई. दरसअल, महिला के बेटे ने उक्त फाइनेंस कंपनी से 25 हज़ार रुपये का लोन लिया था.
बीच बचाव करने पहुंंची थी महिला
लोन की राशि किस्तों में चुकाने की बात तय हुई थी. लेकिन युवक अंतिम की दो क़िस्त नहीं दे पाया था. ऐसे में बार-बार फाइनेंस कंपनी के कर्मी उससे लोन की क़िस्त लेने पहुंचते और लौट जाते. इसी क्रम में मंगलवार को भी वे सभी लोन की क़िस्त लेने पहुंचे थे. पैसे नहीं मिलने की वजह से उनका युवक के साथ विवाद हो गया, देखते ही देखते मारपीट होने लगी. ऐसे में युवक की मां बीच बचाव करने पहुंची. लेकिन कर्मियों ने उसके साथ भी मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतका की पहचान 71 दुलारी देवी के रूप में की गई है.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के सात कर्मचारियों को बंधक बना लिया. घटना की सूचना पाकर डीएसपी इंद्रप्रकाश और एसडीएम मनीष कुमार पिपरा थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें -
बिहार: बिना शौचालय निर्माण के भुगतान करने पर 'नप' गए BDO, वेतन वृद्धि पर विभाग ने लगाया रोक
बिहार: स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही ने ली मरीज की जान, शिकायत करने पर मृतक के बेटे को भी पीटा