Bihar: छपरा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 61 हजार से अधिक लाभार्थियों में बाटेंगी लोन, छात्रों को देंगी 'चंद्रयान'
Nirmala Sitharaman Bihar Visit: केंद्रीय वित्त मंत्री एक कार्यक्रम में शामिल होने छपरा पहुंची हैं. उनके साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री गिरिराज सिंह, एमपी राजीव रूडी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.
Bihar News: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार (5 मार्च) को बिहार पहुंचीं, जहां वह छपरा में जेपी यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शामिल होंगी. उनके आगमन से पहले यहां पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गए थे. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जेपी यूनिवर्सिटी परिसर में आयोजित क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी. इस दौरान वह अलग-अलग योजनाओं के तहत 1349.52 करोड़ रुपये का ऋण का वितरण करेंगी. बिहार पहुंचने पर एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सहित बीजेपी के अन्य नेताओं ने स्वागत किया.
इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण सारण के चयनित 10 सरकारी विद्यालयों के 20 विद्यार्थियों को 'चंद्रयान' भेंट कर उन्हें प्रोत्साहित करेंगी. इस कार्यक्रम में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सांसद राजीव प्रताप रूडी और सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल भी शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर अग्रणी बैंक सह सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय और राज्य स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारी पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग में लगे हैं.
61 हजार से अधिक लाभार्थियों को ऋण
इस दौरान केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण के जरिये 1349.52 करोड़ रुपये ऋण के रूप में 61 हजार 787 लाभार्थियों में वितरित किए जायेगा. इसमें केंद्र सरकार की 9 योजनाएं, जिसमें प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, स्टैंडअप इंडिया, एग्रिकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर के अलावा पीएम स्वनिधि, जीविका जैसी योजनाओं के लाभार्थी भी शामिल हैं. कार्यक्रम के लिए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
20 छात्र-छात्राओं को मिलेगा चंद्रयान प्रतीक चिन्ह
इसके अलावा क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के दौरान जिले के दस अलग-अलग सरकारी विद्यालयों चयनित 20 छात्र-छात्राओं को केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण के जरिये चंद्रयान का प्रतीक चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया जाएगा. इसे लेकर बैंक और शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के जरिये अलग-अलग विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का चयनित किया गया है, जिन्हें इस कार्यक्रम में केंद्रीय वित्तमंत्री सम्मानित करेंगी.
ये भी पढ़ें: सीवान में 50 लाख से अधिक की चोरी, नौकरों ने खाने में दे दी थी नशे की दवाई, सोते रहे घर के लोग