Supaul Latest News: बिहार के सुपौल से फाइनेंस कर्मी से लूट का मामला सामने आया है. जदिया थाना क्षेत्र के मानगंज में छातापुर जाने वाले मार्ग पर एक बाइक पर सवार 2 अज्ञात अपराधियों ने गुरुवार देर शाम फाइनेंस कर्मी 39 वर्षीय इंद्रजीत कुमार के पैर पर गोली मारकर करीब सवा लाख रुपये लूट लिए. घायल फाइनेंस कर्मी इंद्रजीत कुमार मूल रूप से मुंगेर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के आदर्श गांव वार्ड नंबर 7 के रहने वाले हैं और सुपौल के पिपरा स्थित भारत माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड कंपनी में प्रबंधक के पद पर पिछले डेढ़ साल से तैनात हैं.


फाइनेंस कर्मी के पैर पर मारी गोली
फाइनेंस कर्मी इंद्रजीत कुमार महिलाओं के एक समूह के लोन की ईएमआई वसूलकर गुरुवार शाम करीब सात बजे नहर पर बनी सड़क से होकर लौट रहे थे. तभी छातापुर जदिया के बीच जदिया थाना क्षेत्र के मानगंज में बाइक पर सवार होकर आए दो अज्ञात अपराधियों ने इंद्रजीत कुमार के बाएं पैर में गोली मार दी.


इसके बाद अपराधियों ने उनके पास मौजूद करीब सवा लाख रुपये छीन लिए. बाद में डायल 112 पर कॉल कर घटना की सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और घायल फाइनेंस कर्मी को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. बीएन पासवान की निगरानी में जख्मी फाइनेंस कर्मी का इलाज चल रहा है.


टैब और अन्य सामान भी लूट ले गए अपराधी
अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी से रुपयों के साथ-साथ कंपनी की ओर से काम करने के लिए दिया गया टैब और अन्य जरूरी सामान भी लूट लिया. वहीं अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ.बीएन पासवान के अनुसार पुलिस कर्मियों की ओर से एक जख्मी फाइनेंस कर्मी को यहां लाया गया, उसे एक गोली पैर में लगी है वे खतरे से बाहर है. अभी उनका इलाज चल रहा है. घटना को लेकर जदिया पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है. अपराधियों तक पहुंचने के लिए सबूत जुटाए जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें: Bihar Weather: ठंड से ठिठुर रहा बिहार, 6 डिग्री नीचे खिसका पारा, IMD ने जारी किया शीतलहर का अलर्ट