बिहार: मदन मोहन झा, अखिलेश सिंह समेत कांग्रेस के 7 नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, जानें- क्या है पूरा मामला
विशेष कार्यपालक दंडाधिकारी, पटना मोहम्मद सफीउल्लाह खान की ओर से एयरपोर्ट थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
![बिहार: मदन मोहन झा, अखिलेश सिंह समेत कांग्रेस के 7 नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, जानें- क्या है पूरा मामला FIR filed against 7 leaders of Congress including Madan Mohan Jha, Akhilesh Singh, know what is the whole matter ann बिहार: मदन मोहन झा, अखिलेश सिंह समेत कांग्रेस के 7 नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, जानें- क्या है पूरा मामला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/27154641/images-2020-09-27T100620.107_copy_720x540.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: राजधानी पटना के एयरपोर्ट थाना में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा, सांसद अखिलेश सिंह समेत कांग्रेस के 7 नेताओं पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. मिली जानकारी अनुसार भारतीय दंड संहिता की धारा-144 के उल्लंघन करने, एयरपोर्ट परिसर के बाहर भीड़-भाड़ इकट्ठा कर राजनीतिक सभा को रैली का शक्ल देने और कोविड-19 प्रोटोकोल का उल्लंघन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
इन धाराओं के तहत दर्ज की गई है प्राथमिकी
बता दें कि विशेष कार्यपालक दंडाधिकारी, पटना मोहम्मद सफीउल्लाह खान की ओर से एयरपोर्ट थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. सात लोगों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 188, 269, 270 और महामारी एक्ट 2897, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की गई है. जिन लोगों पर कार्रवाई की गई है उनमें अविनाश पांडे, अध्यक्ष स्क्रीनिंग कमिटी कांग्रेस, अजय कपूर, बिहार प्रदेश प्रभारी सचिव कांग्रेस, देवेंद्र यादव, मोहम्मद निजामुद्दीन और दीपक नेगी, उक्त तीनों कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी सदस्य हैं. इसके अलावा कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा- बिहार में एकजुट है NDA, मिलकर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
चुनावी मंच में तब्दील हुई रघुवंश बाबू की श्रद्धांजलि सभा, तेजस्वी यादव ने की बयानबाजी, JDU MLA ने किया ये काम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)