Veena Devi Son Accident: MP वीणा देवी के पुत्र सड़क दुर्घटना मामले में आया नया मोड़, साजिशन हत्या की FIR दर्ज
Muzaffarpur News: सांसद वीणा देवी के पुत्र की सड़क दुर्घटना में मौत के मामले में साजिश की आशंका जताई गई है. उनके पिता दिनेश सिंह ने अज्ञात लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है.
Veena Devi Son Accident: मुजफ्फरपुर में 23 सितंबर को लोजपा आर सांसद वीणा देवी के पुत्र छोटू सिंह की सड़क दुर्घटना में हुई मौत मामले में नया मोड़ आ गया है. जिसमें छोटू सिंह के पिता जेडीयू एमएलसी दिनेश सिंह ने साजिशन हत्या की आशंका को लेकर जैतपुर ओपी में बुधवार की देर रात मामला दर्ज कराया है. अज्ञात लोगों और अज्ञात वाहन पर प्राथमिकी दर्ज करवाई है जिसके बाद पूरे मामले की जांच में अब हत्या की आशंका का मोड़ आ गया है.
वहीं, इस दौरान पूरे मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच कर कार्रवाई में जुटी है. पुलिस टोल से गुजरने वाले हर एक गाड़ी की जांच कर रही है.
पेट्रोल पंप मालिक को शो कॉज नोटिस
मिली जानकारी के अनुसार जिस पेट्रोल पंप के पास छोटू सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी उस पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी के कैमरे की मॉनिटरिंग सड़क पर नहीं थी जिसको लेकर एसएसपी राकेश कुमार ने पंप मालिक को शो कॉज भी किया है. इस बीच घटनास्थल से पहले एक टोल प्लाजा और घटनास्थल के बाद एक ढाबे पर लगी सीसीटीवी की जांच पुलिस कर रही है.
सोमवार की शाम 6: 50 से लेकर 7 बजे तक उस रास्ते से गुजरने वाले हर वाहन के नंबर की जांच की जा रही है. वहीं, इस दौरान दोनों सीसीटीवी के बीच तीन कट रूट है जिससे भी गाड़ी के आने और जाने की संभावना को लेकर आस पास के लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. हत्या की आशंका को लेकर मामला दर्ज करवाने की पुष्टि एसएसपी राकेश कुमार ने की है.
सड़क दुर्घटना में हो गई थी मौत
बता दें कि बीते सोमवार को सांसद वीणा देवी और एमएलसी दिनेश सिंह के पुत्र छोटू सिंह अपने पैतृक गांव दाउदपुर से शहर स्थित घर लौट रहे थे. इस दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर से उनकी मौत हो गई. वहीं, इस हाई प्रोफाइल मामले को लेकर लोग क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Bettiah News: बेतिया की मेयर को पार्षदों ने बनाया बंधक, कई घंटों तक हुआ हंगामा, एक्शन में आई पुलिस