CM Channi Statement: चन्नी के खिलाफ पटना के थाने में FIR दर्ज, BJP कार्यकर्ताओं ने की गिरफ्तारी की मांग
मनीष ने कहा, " बिहार के लोगों ने मेहनत करके पंजाब को आगे बढ़ाने का काम किया है. लेकिन वहां के मुख्यमंत्री ने बिहारी भाइयों का तिरस्कार कर उन्हें बेइज्जत करने का काम किया है."
![CM Channi Statement: चन्नी के खिलाफ पटना के थाने में FIR दर्ज, BJP कार्यकर्ताओं ने की गिरफ्तारी की मांग FIR lodged against Punjab CM Channi in Patna police station, BJP workers demand arrest ann CM Channi Statement: चन्नी के खिलाफ पटना के थाने में FIR दर्ज, BJP कार्यकर्ताओं ने की गिरफ्तारी की मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/18/83b10fec78965a6fabd5c0f0730cfa58_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) द्वारा रोड शो के दौरान बिहार और यूपी के लोगों के संबंध में दिए गए विवादित बयान पर बिहार में सियासत गर्म हो चुकी है. इस मुद्दे को बिहार एनडीए के नेता लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी क्रम में बीजेपी के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी के खिलाफ राजधानी के कदमकुंआ थाने में लिखित आवेदन दिया है और मामला दर्ज करने का अनुरोध किया है.
चन्नी को गिरफ्तार करे पुलिस
मनीष कुमार ने मांग की है कि मुख्यमंत्री चन्नी पर कानूनी कार्रवाई की जाए और पुलिस उनको गिरफ्तार करे. मनीष ने कहा कांग्रेस हमेशा से क्षेत्रवाद फैलाकर देश को तोड़ने का काम करती रही है. हमारे देश में कानून है कि कोई भी देश का नागरिक कहीं भी जाकर काम कर सकता है, व्यवसाय कर सकता है. लेकिन चन्नी ने इस बात को झुठलाने का काम किया है. आज पंजाब जिस जगह पर है, उसमें कहीं ना कहीं बिहारी भाइयों का योगदान है.
Bihar Crime: पत्नी को दूसरे लड़के से बात करते देखा तो फिरा पति का सिर, दी रूह कंपाने वाली सजा
आरजेडी प्रवक्ता ने की निंदा
मनीष ने कहा, " बिहार के लोगों ने मेहनत करके पंजाब को आगे बढ़ाने का काम किया है. लेकिन वहां के मुख्यमंत्री ने बिहारी भाइयों का तिरस्कार कर उन्हें बेइज्जत करने का काम किया है. ये बात बीजेपी युवा मोर्चा कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी." वहीं, चन्नी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार के लोगों में इतनी प्रतिभा है कि वे कहीं भी जाकर काम करते हैं. आज पंजाब की खेती या कल कारखानों में बिहार के लोग काम कर रहे हैं. वे पंजाब सरकार को आर्थिक रूप से मजबूत कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें -
Bihar Crime: डायन के आरोप में महिला की जिंदा जलाकर हत्या, बचने के लिए तालाब में कूद गई थी पीड़िता
'गतिरोध नहीं होना चाहिए...', ओम बिड़ला ने की सदन की मर्यादा बनाए रखने की अपील, पढ़ें क्या कुछ कहा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)