Archana Ravidas: महागठबंधन की ओर से जमुई लोकसभा से आरजेडी की उम्मीदवार अर्चना रविदास पर सिकंदरा थाने में धारा 144 के उल्लंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. सिकंदरा सीओ नेहा रानी ने शुक्रवार की रात्रि धारा 144 उल्लंघन मामले में अर्चना रविदास समेत उनके कई समर्थकों पर मामला दर्ज कराया है. दरअसल, अर्चना रविदास पर कार्रवाई जिला प्रशासन की अनुमति के बगैर एक साथ काफी संख्या में भीड़ जुटाने एवं प्रचार प्रसार करने के एक मामले में की गई है.


जिला प्रशासन को मिली थी सूचना


अंचलाधिकारी ने बताया कि पूरे जिला में लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने के बाद धारा 144 लागू है. इसी क्रम में उन्हें सूचना मिली कि सिकंदरा चौक के पास अर्चना रविदास जिला प्रशासन की अनुमति के बिना ही दस गाड़ियों के काफिला के साथ 40 से 50 की संख्या में भीड़ जुटाई हुईं हैं और अपना प्रचार प्रसार में लगी हैं, जिसके बाद इस मामले के तूल पकड़ते ही जिला प्रशासन हरकत में आई और जांच में फोटो और आरोप दोनों सही पाए गए, जिसके बाद जमुई जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है.


नहीं हुई है कोई आधिकारिक घोषणा


आरजेडी की तरफ से अर्चना रविदास को जमुई लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है. तेजस्वी यादव ने अर्चना रविदास को जमुई से आरजेडी का सिंबल सैंपा है. अर्चना रविदास जमुई के ही रहने वाली हैं. बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अब तक बिहार की लगभग आधा दर्जन सीटों पर उम्मीदवारों को अपनी पार्टी का टिकट दिया है, इनमें पहले चरण में होने वाले सभी चार सीटें शामिल हैं जिनमें औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई शामिल है. हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.


ये भी पढे़ं: RJD Bihar Candidates: बिहार में इन सीटों पर आरजेडी की राह आसान नहीं, पहले चरण के चुनाव में है बड़ी चुनौती