FIR on Advocate: पटना हाईकोर्ट के वकील के खिलाफ FIR, फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का है मामला
अधिवक्ता द्वारा फेसबुक पर किए गए पोस्ट पर संज्ञान लेते हुए आर्थिक अपराध थाना के एसएचओ ने भारतीय दंड प्रावधान की धारा 201, 504 और 505 व आईपीसी की धारा 66 व 67 (C) के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है.
पटना: बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को पटना हाईकोर्ट के एक अधिवक्ता पर एफआईआर दर्ज कराने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी अनुसार पटना से सटे परसा बाजार थाना क्षेत्र के कुरथौल निवासी अखिलेश्वर कुमार सिंह के बेटे दिनेश उर्फ दिनेश कुमार के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में आर्थिक अपराध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी आर्थिक अपराध थाना के एसएचओ संजय कुमार वर्मा ने 15 दिसंबर को दर्ज कराई है.
इन धाराओं के तहत मामला दर्ज
बता दें कि अधिवक्ता दिनेश द्वारा फेसबुक पर किए गए आपत्तिजनक पोस्ट पर संज्ञान लेते हुए आर्थिक अपराध थाना के एसएचओ ने भारतीय दंड प्रावधान की धारा 201, 504 और 505 व आईपीसी की धारा 66 व 67 (C) के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है. दरअसल, आर्थिक अपराध यूनिट के एडीजी ने 21 जनवरी, 2021 को निर्देश जारी किया था कि वैसे लोग जो सोशल मीडिया साइट पर केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक या अन्य सरकारी अधिकारियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करें. ऐसे में इस निर्देश को ध्यान में रखते एफआईआर दर्ज कराई गई है.
थानाध्यक्ष ने अपने बयान में कहा, " एक वकील दिनेश भारत के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश, पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के साथ-साथ केंद्रीय कानून मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों सहित सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को गाली दे रहा है. इस संबंध में वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है."
कार्रवाई करना की अपील की
उन्होंने बताया कि फेसबुक पर पोस्ट करने के बाद अब दिनेश द्वारा सभी सूचनाओं और सामग्री को डिलीट कर दिया गया है, जिससे यह प्रतीत होता है कि उन्होंने कार्रवाई से बचने के लिए साक्ष्य मिटाने की नियत से ऐसा किया है. ऐसे में उनके खिलाफ एफआईआर करानी पड़ रही है. हमारी मांग है कि उनके खिलाफ जांच हो और कार्रवाई की जाए.
यह भी पढ़ें -