FIR on Guru Rehman: 'दक्षिणा' लेकर 'अफसर' बनाने वाले गुरु रहमान के कोचिंग और घर पर रेड, अग्निपथ पर कही थी ये बात
Agnipath Protest: गुरु रहमान पर छात्रों को भड़काने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. इनकम टैक्स के अधिकारी भी कोचिंग संचालकों के ठिकानों पर पहुंच रही है.
पटना: अग्निपथ स्कीम के विरोध में बिहार में हिंसक प्रदर्शन के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. उपद्रवियों के साथ-साथ कोचिंग संचालकों पर भी एफआईआर दर्ज की जा रही है. पटना पुलिस ने इस मामले में गुरु रहमान पर भी एफआईआर (FIR on Guru Rehman) दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. उनपर अग्निपथ योजना को लेकर छात्रों को भड़काने के आरोप लगाए गए हैं.
दानापुर थाने में गुरु रहमान पर एफआईआर (FIR on Guru Rehman) दर्ज की गई है. दर्ज एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि उन्होंने छात्रों को भड़काया है. सोमवार को जांच के लिए पटना पुलिस की टीम गुरु रहमान के घर पहुंची है. पुलिस के पीछे-पीछे इनकम टैक्स अधिकारी भी कोचिंग संचालक के ठिकाने पर पहुंचे हैं. हालांकि इस मामले में गुरु रहमना ने कहा है कि मैंने कोई ऐसा बयान नहीं दिया है जिससे छात्र आक्रोशित हों, मेरे खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं.
ये भी पढ़ें- Watch: 'नीतीश कुमार की पार्टी के कारण दो दिन तक जलता रहा बिहार', BJP ने JDU को लेकर ये क्या कह दिया?
गुरु रहमान का वीडियो तेजी से हो रहा वायरल
दरअसल, बताया जा रहा है कि 15 जून से गुरु रहमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गुरु रहमान यह कहते हुए दिख रहे हैं कि अगर अग्निपथ योजना की प्रक्रिया में बदलाव नहीं हुआ तो छात्र सड़क पर उतरेंगे. इसी को लेकर छात्रों में आक्रोश पनपा. इस मामले में पटना पुलिस की टीम गुरु रहमान के पटना स्थित जगत नारायण रोड स्थित घर पर पहुंची है. पटना पुलिस के पहुंचते ही इनकम टैक्स के अधिकारी भी गुरु रहमान के घर पहुंच गए हैं.
दक्षिणा लेकर छात्रों को बनाते हैं अफसर
पटना के नया टोला में गुरु रहमान 1994 से अदम्य आदिति गुरुकुल चलाते हैं. दारोगा, बीपीएससी, यूपीएससी व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की उनके यहां भीड़ लगी रहती है. ऐसा कहा जाता है कि जो छात्र कोचिंग शुल्क देने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें गुरु रहमान दक्षिणा लेकर पढ़ाते हैं. उनके कई छात्र आज बड़े-बड़े पदों पर हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: जब डीएसपी ज्योति कुमारी बीच सड़क पर जड़ने लगीं थप्पड़... सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल