पटना: बिहार के लौरिया विधानसभा के बीजेपी (BJP) विधायक विनय बिहारी (Vinay bihari) पर पटना के अगमकुआं थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है. विधायक पर लड़की को अगवा करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराया गया है. थाना क्षेत्र के प्रोग्रेसिव कॉलोनी की रहने वाली महिला ने अपनी बेटी के अगवा होने के संबंध में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बीजेपी विधायक, विधायक की पत्नी चंचला बिहारी और विधायक के समर्थक राजीव सिंह पर गलत नियत के तहत बेटी को अगवा करने का आरोप लगाया है. वहीं, उन्होंने पुलिस के समक्ष बेटी के साथ अप्रिय घटना होने की आशंका जताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है.


पीड़ित महिला ने कही ये बात  


महिला ने घटना के संबंध में बताया कि नौ फरवरी को उनकी बेटी कॉलेज के लिए निकली थी. उसके बाद से वो लापता है. उसके मोबाइल से एक मैसेज आया था, जिसमें विधायक का नंबर दिया गया. उस पर कॉल करने के बाद विधायक ने कॉल उठाया और सारी बातें कहते हुए कहा कि बेटी आपकी मेरे साले के घर में है. ऐसे में हम वहां गए लेकिन वो वहां नहीं थी. ऐसे में फिर हमने विधायक को कॉल किया और बेटी के संबंध में पूछा. तब उन्होंने कहा कि हमें कोई जानकारी नहीं है. ऐसे में हम पुलिस के पास गए.


अच्छी खबर: बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगा ब्रेक, 11 जिलोंं में एक भी केस नहीं, कई जगह 10 से भी कम मामले


बीजेपी विधायक ने दी सफाई


इधर, इस संबंध में जब बीजेपी विधायक से बात की गई तो उन्होंने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि इस मामलें के संबंध में मुझे जानकारी नहीं है. हमारे खिलाफ साजिश हुई है. जहां तक बात रही लड़की की तो वो थाना आ चुकी है. अपनी सफाई में विनय बिहारी ने यह भी कहा कि हमने तो बस लड़की पक्ष से इतना कहा था कि आपको अगर केस करना है तो लड़के के माता पिता पर करिए हम तो फूफा हैं. मगर उन लोगों ने किसी के कहने पर मेरे ऊपर केस कर दिया. खैर अब लड़की आ गई है. अब हकीकत सामने आ ही जाएगी. 


वहीं, घटना के संबंध में एसपी ने कहा कि लड़की का अपहरण नहीं हुआ था. लड़की अपनी मर्जी से लड़के के साथ गई थी. अब वो वापस आ गई है. कल कोर्ट में उसका 164 का बयान दर्ज होगा. लड़का-लड़की एक दूसरे को पहले से जानते थे. दोनों के बीच रिश्ता था. 


यह भी पढ़ें - 


Bihar News: क्या फिर से जेल जाएंगे लालू यादव, 15 फरवरी को होगा फैसला, आज रांची पहुंचेंगे RJD सुप्रीमो


Bihar News: जमीन विवाद में दबंगों ने चार लोगों को जलाया था जिंदा, अब जांच के लिए पहुंची FSL की टीम