Bihar News: रोहतास में काला हिरण की हत्या मामले में थानाध्यक्ष पर FIR दर्ज, पुलिस विभाग में हड़कंप
Rohtas News: मामला चेनारी का है. चेनारी थानाध्यक्ष शंभू कुमार पर वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. डीएफओ मनीष कुमार वर्मा ने इसकी पुष्टि की है.
![Bihar News: रोहतास में काला हिरण की हत्या मामले में थानाध्यक्ष पर FIR दर्ज, पुलिस विभाग में हड़कंप FIR registered against police station in charge of killing of black buck in Rohtas ann Bihar News: रोहतास में काला हिरण की हत्या मामले में थानाध्यक्ष पर FIR दर्ज, पुलिस विभाग में हड़कंप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/20/9d18035789ea185c110cb11bcab9e5611695206582226624_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रोहतास: जिले में काला हिरण की हत्या और उसकी तस्करी में संलिप्तता का आरोप (Rohtas News) थानाध्यक्ष पर लगा है. इसके बाद पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है. चेनारी थानाध्यक्ष शंभू कुमार पर वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. डीएफओ मनीष कुमार वर्मा ने इसकी पुष्टि की है. बता दें कि काले हिरण की हत्या के मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वन क्षेत्र में हिरण की हत्या में पहली बार पुलिस की संलिप्तता चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, इस संबंध में डीआईजी नवीन चंद्र झा ने बुधवार को जानकारी दी.
वन विभाग की टीम ने थानाध्यक्ष से की पूछताछ
वन विभाग द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार 17 सितंबर को चेनारी थाना परिसर में लगी गाड़ी से काला हिरण के सींग और मांस बरामद हुआ था. इस मामले में वन विभाग के वनपाल के नेतृत्व में पहुंची विशेष टीम थानाध्यक्ष को लेकर वन विभाग के जिला कार्यालय पहुंची. आरोपी थानाध्यक्ष शंभू कुमार से कई घंटे तक पूछताछ की. इसके बाद में वरीय पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद थानाध्यक्ष शंभू कुमार को जाने दिया गया, लेकिन वन विभाग के द्वारा पूरे मामले की विस्तृत जांच की गई.
दोषियों पर होगी कार्रवाई- एसपी
जांच के उपरांत थानाध्यक्ष सहित सात लोगों की इस पूरे कांड में संलिप्तता पाई गई. इसके बाद वन विभाग द्वारा चेनारी के थानाध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि जिस गाड़ी से काला हिरण का अवशेष बरामद हुआ, वह गाड़ी भी जब्त की गई है. तमाम बिंदुओं पर जांच चल रही है. इस संबंध में पूछे जाने पर रोहतास के एसपी विनीत कुमार ने बताया कि वन विभाग के द्वारा जारी जांच के उपरांत ही जो दोषी होंगे, उन पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी.
डीआईजी ने दी जानकारी
17 सितंबर की शाम जब वन विभाग की टीम थाना पहुंचकर आरोपी थानाध्यक्ष को लेकर जिला मुख्यालय आई. इसके बाद से ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गई. रोहतास के एसपी विनीत कुमार और डीएम धर्मेंद्र कुमार तक पूरा मामला पहुंचा. दो दिनों तक चले जांच के उपरांत वन विभाग के द्वारा रोहतास जिला के चेनारी के थानाध्यक्ष पर एफआईआर की कार्रवाई की गई. थानाध्यक्ष पर चेनारी थाना क्षेत्र में स्थित वन क्षेत्र में संरक्षित जीव की हत्या, शिकार और तस्करी का आरोप लगा है. वहीं, इस मामले में डीआईजी नवीन चंद्र झा ने बताया कि चेनारी में काला हिरण की हत्या और तस्करी मामले में चेनारी के थानाध्यक्ष की संलिप्तता पर जांच हो रही है. वन विभाग में चेनारी थानाध्यक्ष शंभू कुमार पर एफआईआर दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें: Patna Kidnapping: पटना में कॉमर्स कॉलेज की छात्रा का अपहरण हुआ या मामला कुछ और? मोटिव तलाश रही पुलिस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)