Muzaffarpur Boiler Blast: प्रदेश के मुजफ्फरपुर जिला के बेला इंडस्ट्रियल एरिया फेज-टू स्थित नूडल फैक्ट्री में सोमवार को ब्लास्ट मामले में सात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. इनमें फैक्ट्री के मालिक विकास मोदी, उनके पार्टनर, मैनेजर और बॉयलर के ऑपरेटर शामिल हैं. एफआईआर दर्ज होने के बाद पूरे मामले में पुलिसिया कार्रवाई तेज हो गई है. एसएसपी जयंत कांत ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में जांच और भी तेज होगी. वहीं, इन सातों के अलावा जो भी अन्य आरोपी होंगे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.


सात मजदूरों की हो गई है मौत


उन्होंने बताया कि आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. साथ ही मामले में एसआईटी का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी और जांच कराई जाएगी. मालूम हो कि प्रदेश के मुजफ्फरपुर जिला के बेला औद्योगिक क्षेत्र में रविवार के अहले सुबह नूडल्स फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से सात मजदूरों की मौत गई है. जबकि हादसे में घायल सात मजदूरों का एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है.


Samaj Sudhar Abhiyan: शराबियों की बिहार में नो एंट्री, CM नीतीश ने भरे मंच से कहा- मत आइये, यहां दारू पीने की इजाजत नहीं देंगे


ऐसे में प्रदेश के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा (Jivesh Mishra) हादसे में घायल हुए मजदूरों से मिलने अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने इलाजरत सभी मजदूरों से उनका हाल जाना. साथ ही पीड़ित परिजनों से मिलकर मामले में कड़ी कार्रवाई कर दोषियों को सजा दिलाने का आश्वासन दिया. 


दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई


इस दौरान श्रम संसाधन मंत्री ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला ऑपरेशनल फॉल्ट का बताया जा रहा है, जिसके कारण ब्लास्ट हुई है. लेकिन ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि असल में मामला क्या है. जांच के आदेश दिए गए हैं. इस मामले में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उस पर कार्रवाई होगी. घटना को लेकर सरकार द्वारा भी कार्रवाई जा रही है. अब जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर सख्त कार्रवाई होगी.


यह भी पढ़ें -


Muzaffarpur blast: घायलों का हाल जानने पहुंचे मंत्री जीवेश मिश्रा, पीड़ित परिजनों को दिया ये आश्वासन


Bihar News: BJP कार्यालय का घेराव कर रहे पंचायत वार्ड सचिव पर लाठीचार्ज, गुस्साए सचिवों ने किया पथराव