(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अजब-गजबः बकरी को देख उसके पास गया बकरा तो पीट-पीटकर ले ली जान, थाने तक बात पहुंची
राधा देवी ने बकरे की हत्या करने के मामले में सीपू राम को नामजद आरोपी बनाया है. पुलिस ने आवेदन लेकर बकरे को पोस्टमार्टम के लिए मोहनिया के पशु चिकित्सालय में भेज दिया. रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है.
कैमूरः जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के चौरसिया गांव में बीते गुरुवार को एक बकरे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बकरे का कसूर इतना था कि वह घर के बगल में बंधी एक बकरी को देखकर उसके पास चला गया. जहां बकरी के मालिक सीपू राम ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर बकरे को मौत के घाट उतार दिया. बात यहीं खत्म नहीं हुई बल्कि बकरे की मालकिन थाने पहुंच गई और आरोपी सीपू राम के खिलाफ उसने शिकायत भी दर्ज करा दी है और न्याय की गुहार लगाई है.
महिला की जिद्द पर बकरे का कराया पोस्टमार्टम
प्राथमिकी में मालकिन राधा देवी ने बकरे की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में सीपू राम को नामजद आरोपी बनाया है. महिला थाना परिसर में न्याय के लिए बिलखने लगी इसके बाद पुलिस ने आवेदन लेकर बकरे को पोस्टमार्टम के लिए मोहनिया के पशु चिकित्सालय में भेज दिया. यहां बकरे का पोस्टमार्टम भी कर दिया गया.
पीड़ित महिला ने बताया कि वह मोहनिया थाना क्षेत्र के चौरसिया गांव की रहने वाली है. सीपू राम ने उसके बकरे की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. उसके बकरे की कीमत करीब 15 हजार रुपये के आसपास है. वहीं, महिला ने यह भी कहा कि सीपू राम उसके परिवार के ऊपर भी जान मारने की नीयत रखता है.
दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक ने बताया कि तीन-चार दिनों में रिपोर्ट आएगी कि बकरे की मौत कैसे हुई है. वहीं मोहनिया थाना अध्यक्ष राम कल्याण यादव ने ने बताया कि आवेदन के आधार पर धारा 429 के तहत दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
पहले भी मुर्गे की हत्या का मामला आ चुका सामने
बता दें कि कैमूर जिले में यह कोई पहला मामला नहीं है जब एक बकरे का पोस्टमार्टम हुआ है. दो साल पहले भी दुर्गावती थाना क्षेत्र में एक मुर्गे की पीट-पीटकर मारने के मामले में दुर्गावती थाने में सात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी. उस समय भी मुर्गे का पोस्टमार्टम कराया गया था. वह भी पीड़ित के आवाज उठाने के बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया था.
यह भी पढ़ें-
मुजफ्फरपुर में नहाने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत, लोग बनाते रहे वीडियो, नहीं बचाई जान