पटना के मौर्या कॉम्पलेक्स में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां पहुंची
मौर्या लोक कॉम्पलेक्स में भीषण आग लग गई है. बताया जा रहा है कि मौर्या लोक कॉम्पलेक्स के फर्स्ट फ्लोर पर यह आग लगी है और वहां मौजूद कई दुकान आग की चपेट में आ गई है.
![पटना के मौर्या कॉम्पलेक्स में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां पहुंची Fire broke down at Maurya lok complex, Fire tenders rushed to spot ann पटना के मौर्या कॉम्पलेक्स में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां पहुंची](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/20164358/FotoJet-2021-01-20T111325.502.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: इस वक्त की बड़ी खबर पटना से है. जहां मौर्या लोक कॉम्पलेक्स में भीषण आग लग गई है. बताया जा रहा है कि मौर्या लोक कॉम्पलेक्स के फर्स्ट फ्लोर पर यह आग लगी है और वहां मौजूद कई दुकान आग की चपेट में आ गई है.
आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची है और आग बुझाने में जुट गई है.आग मौर्या लोक कॉम्प्लेक्स मार्केट में लगी है. आग लगने का कारण शार्ट-सर्किट बताया जा रहा है.
हादसा कॉम्पलेक्स के फर्स्ट फ्लोर पर लगी हुई है, जहां संचालित एमआर स्टूडियो में आग लगने की बात कही जा रही है. सुबह दुकान से धुआं निकलता देख लोगों को आग लगने की जानकारी हुई, तब तक पूरा इलाका धुएं से भर चुका था पांच दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची.
आग की सूचना के बाद दमकल की पांच गाड़िया मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई है. वहीं स्थानीय लोगों द्वारा भी आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है, हालांकि सुबह का समय होने के कारण यहां की ज्यादातर दुकानें बंद थी, जिसके कारण यहां गिने चुने लोग ही मौजूद थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)