नवादा में 5 एकड़ में लगे पान और गेहूं की फसल में लगी भीषण आग, एक दर्जन से अधिक किसान प्रभावित
Nawada Fire: घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल है. जिले में बढ़ती गर्मी के कारण इस तरह की घटनाएं बढ़ गई हैं. प्रभावित किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

Fire Broke Out In Nawada: बिहार के नवादा जिले के हिसुआ प्रखंड के मझवें गांव में गुरुवार को किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. पान की फसल में अचानक लगी आग की चिंगारियां गेहूं के खेत तक पहुंच गईं. इससे दोनों फसलें जलकर नष्ट हो गईं. स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी, लेकिन दमकल के पहुंचने से पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
एक दर्जन से अधिक किसानों की फसलें बर्बाद
इस घटना से एक दर्जन से अधिक किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं हैं. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल है. किसानों को अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी. जिले में बढ़ती गर्मी के कारण इस तरह की घटनाएं बढ़ गई हैं. स्थानीय किसानों की मुताबिक लगभग पांच एकड़ की भूमि में यह आग लगी है. बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है.
बताया जाता है कि 5 एकड़ क्षेत्र में लगी फसल जलकर राख हो गई है. स्थानीय किसानों के अनुसार तेज हवा के कारण आग तेजी से फैल गई. ग्रामीणों ने बाल्टी में पानी लेकर आग बुझाने का प्रयास किया. फायर विभाग को सूचना दी गई. उसके बाद फायर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक काफी फसलें जल कर राख हो गईं थीं. प्रभावित किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
फायर विभाग की लोगों से सतर्क रहने की अपील
वहीं फायर विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. विभाग ने कहा है कि भीषण गर्मी के मौसम में खाना पकाते समय आग की चिंगारी का विशेष ध्यान रखें. साथ ही गेहूं की कटाई के बाद पराली न जलाएं.
ये भी पढ़ें: Ram Navami 2025: रामनवमी पर पटना महावीर मंदिर में 66 लाख के नैवेद्यम बेचने का लक्ष्य, जानें क्या है विशेष तैयारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

