Fire Broke Out In Junk Shop: बिहार के नवादा में रविवार (27 अक्टूबर) को भीषण आग लग गई. ये आग शहर के भीड भाड़ वाले इलाका मुस्लिम रोड में स्थित कबाड़ पट्टी में लगी है. आग लगने के बाद इलाका में अफरा-तफरी मच गई. आग लगने की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. 


कबाड़ दुकान में रखा था 10 लाख का सामान


कबाड़ दुकान के मालिक मोहम्मद जावेद अली के बताया गया कि शॉर्ट सर्किट की चिंगारी से ही पूरी दुकान में आग लगी है. लगभग 10 लाख का सामान जल कर राख हो गया है. दुकान में प्लास्टिक टायर कार्टून ई-रिक्शा व अन्य कई सामान रखा था, जो पूरी तरह जल चुका है. आग लगने के बाद तुरंत इसकी जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई, जहां मौके पर पहुंच कर उन्होंने आग पर काबू पाने की कोशिश की. अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियों ने मिलकर आग पर काबू पाया. 


बताया जाता है कि मुस्लिम रोड में आग लगने के बाद आस-पास के घर में खलबली मच गई. कबाड़ गोदाम में प्लास्टिक के सामान जलने से आग की लपटें उपर तक उठने लगीं. आग देख आस-पास के लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं. करीब के घरों में रहने वाले लोग भयभीत हो गए. मामले की जानकारी जैसे ही नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार को मिली तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और सबसे पहले जो लोगों की भीड़ लगी थी उन लोगों को आग से दूर किया, क्योंकि काफी छोटी रोड है और उस छोटे रोड में बड़ी-बड़ी तीन दमकल की गाड़ी को लाया गया. 2 घंटा के अंदर पूरी तरह आग पर काबू पा लिया गया.


मामले में थाना प्रभारी ने क्या कहा?


थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने कहा कि कबाड़ पट्टी के मालिक ने बताया गया कि बिजली की शार्ट सर्किट से आग लगी है. दो-तीन दिन से यहां पर बिजली के तार से चिंगारी निकल रही थी, लेकिन इसकी सूचना किसी को नहीं दी गई थी. रविवार को अचानक बिजली की चिंगारी निकली और दुकान में जाकर गिर गई, जिसके कारण ही आग लगने की बात कही जा रही है. पुलिस  इस बिंदु पर भी जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'हम तो ठग ग्रंथ लिखने वाले हैं...', तेजस्वी यादव के 12 करोड़ की मानहानी नोटिस पर बोले JDU MLC नीरज कुमार