Fire Broke Out In BIADA Purnia: पूर्णिया के मरंगा स्थित बियाडा इंडस्ट्रियल एरिया में रविवार की सुबह एक बार फिर से भयानक आग लगी है. इस बार आग बैटरी फैक्ट्री में लगी है. आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि इसकी लौ आस-पास के कई इलाकों तक दिखाई दी. अगलगी के बाद इलाका काले धुओं से भर गया. आग फैक्ट्री के गैस चैंबर से उठी, जिसकी लपटों ने देखते ही देखते चंद लम्हों में चैंबर के पूरे हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
बैट्री फैक्ट्री के कर्मियों में मची अफरा-तफरी
इस घटना के बाद बियाडा स्थित बैटरी फैक्ट्री के कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते आस-पास के लोगों की भीड़ फैक्ट्री के बाहर जुट गई. कुछ ही देर में फैक्ट्री संचालक मौके पर पहुंचे, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को कॉल कर अगलगी की जानकारी दी गई. जानकारी मिलते ही दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची. घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. कई लोग कह रहे हैं कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी, जबकि कई लोग कह रहे हैं कि फैक्ट्री में आग बैटरी बनाने वाली कंपनी की चिमनी की भट्टी से निकली चिंगारी की वजह से लगी है.
गैस चैंबर में वेल्डिंग करने के दौरान उठी थी चिंगारी
इस अगलगी की जानकारी साझा करते हुए बियाडा के अध्यक्ष रूपेश सिंह ने बताया कि गैस चैंबर में वेल्डिंग करने के दौरान सुबह करीब 10 से 11 बजे उठी चिंगारी ने आग की तेज लपटों का रूप ले लिया. इसके कुछ ही सेकेंड में आग की लपटों ने पूरे गैस चैंबर को अपने जद में ले लिया. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिसके कुछ बाद घंटों बाद आग पर काबू पा लिया गया. घटना में करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी यादव के अलविदा यात्रा वाले बयान पर संजय कुमार झा का पलटवार, कहा- ‘अब वे नीचे ही जाएंगे...’