पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के जेनरल डिब्बे के निचले हिस्से में लगी आग, मची अफरातफरी
Bihar News: आग ट्रेन के एलएचबी कोच के पहिए और एक्सेल के बीच लगी थी. ट्रेन टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन से रात करीब एक बजे गुजर रही थी. इसी दौरान रेलवे कर्मियों की नजर आग की लपटों पर गई.
Bihar Fire Broke Out in Train: पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन (22972) के जेनरल डिब्बे के निचले हिस्से में बुधवार (18 दिसंबर) की रात आग लग गई. डुमरांव स्टेशन से पहले यह घटना हुई जिसके चलते यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल हो गया. सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और फिर.आग पर काबू पाया जा सका. इस तरह एक बड़ा हादसा टल गया.
…और डुमरांव स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन
बताया जा रहा है कि पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस बक्सर के टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन से रात करीब एक बजे गुजर रही थी. उसी वक्त स्टेशन पर ड्यूटी में तैनात रेलवे कर्मचारियों ने जेनरल बोगी के निचले हिस्से में लगी आग की लपटों को देखा. इसकी सूचना उन्होंने तुरंत रेलवे कंट्रोल रूम और फायर ब्रिगेड को दी. इसके बाद ट्रेन को अगले स्टेशन पर (डुमरांव) रोक दिया गया. यहां फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग पर काबू पाया.
पहिए और एक्सेल के बीच लगी थी आग
मिली जानकारी के अनुसार, आग ट्रेन के एलएचबी कोच के पहिए और एक्सेल के बीच लगी थी. रेलवे अधिकारियों के निर्देश पर पानी का इस्तेमाल नहीं किया गया, ताकि चक्का और कूलेंट जाम न हो जाए. फायर एक्सटिंग्विशर सिलेंडर का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाया गया. घटना के बाद ट्रेन के जिस बोगी में आग लगी थी, उसे अन्य बोगियों से अलग कर दिया गया. इसके बाद ट्रेन को तीन घंटे बाद बांद्रा के लिए भेजा गया.
इस पूरे मामले पर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी दीपक कुमार ने फोन पर बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. घटना के समय फायर ब्रिगेड और रेलवे स्टाफ की तत्परता से एक बड़ी दुर्घटना टल गई. आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने यह भी कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. घटना के वक्त अधिकारियों की तत्परता से बड़ा हादसा टला है.
यह भी पढ़ें- Buxar News: बाइक लगाकर सैलून जा रहा था शख्स, बदमाशों ने गोलियों से भूना, बक्सर में मचा हड़कंप