नालंदा: जिले के हिलसा थाना इलाके के बरखन्धा गांव में मंगलवार को पहले से चल रहे विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच में जमकर मारपीट और गोलीबारी (Nalanda News)  की घटना का अंजाम दिया गया है. इस घटना एक पक्ष के गंगा यादव के 32 वर्षीय पुत्र भूषण यादव के हाथ में गोली लग गई, जबकि दूसरे पक्ष के ओमप्रकाश यादव के 38 वर्षीय पुत्र डब्लू यादव और उसकी 35 वर्षीय पत्नी सरिता देवी जख्मी हो गए. आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए हिलसा के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां भूषण यादव की चिंताजनक स्थिति देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है. 


घटना का वीडियो सामने आया


धटना के संबंध में जख्मी के परिजन ने बताया कि पूर्व में शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था और मंगलवार को इसी विवाद को लेकर गोलीबारी और मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं, इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना हो रही है. वहीं, एक व्यक्ति के हाथ में हथियार है. बताया यह भी जा रहा है कि उसी हथियार से फायरिंग भी की गई है, जिससे गोली लगी है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. हालांकि वीडियो में जो दिख रहा है वह व्यक्ति फरार हो गया है. पुलिस उसकी पहचान कर ली है. 


जांच में जुटी पुलिस


इस घटना को लेकर हिलसा के थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. सीसीटीवी फुटेज भी मिला है. आरोपी व्यक्ति की पहचान कर ली गई है. करवाई की जाएगी, पुराने विवाद को लेकर गांव में ही दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई है. जख्मी लोगों का इलाज कराया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'बिहार के पिछड़ेपन के लिए जिम्मेदार लोग आज भी राज्य को बर्बाद कर रहे,' किस पर भड़के राजीव प्रताप रूढ़ी?