Motihari Loot: मोतिहारी में व्यवसायी से एक लाख से ज्यादा की लूट, फायरिंग कर अपराधियों ने मचाई दहशत
Motihari Crime: मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने शिकारहना एसडीपीओ अशोक कुमार को घटना में छानबीन करने को निर्देश दिया. इसके बाद मौके पर एसडीपीओ पहुंचे, जहां घटना रेलवे सीआरपीएफ एरिया में होने की बात बताई गई.

Robbery In Motihari: पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी के घोड़ासहन क्षेत्र में सोमवार की अहले सुबह बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर एक व्यवसायी से लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन रेलवे माल गोदाम के पास की बताई जा रही है. घोड़ासहन दक्षिणी पंचायत वार्ड नंबर 04 निवासी अजय कुमार हुंडी व्यवसायी के साथ नेपाली-इंडियन रुपया (कमीशन) का कारोबार करता है.
2-3 राउंड गोली चलाकर फैलाई दहशत
घटना में प्राप्त जानकारी के अनुसार घोड़ासहन थाना क्षेत्र के घोड़ासहन दक्षिणी पंचायत वार्ड नंबर 4 निवासी अजय कुमार कुमार अहले सुबह करीब 5.30 बजे रुपया लेकर कहीं जा रहे थे, तभी रास्ते में रेलवे माल गोदाम के पास अज्ञात बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार दिखाकर 1.15 लाख लूट लिया और 2-3 राउंड गोली चलाकर दहशत पैदा कर दी और फिर फरार हो गए.
घाटना की जानकारी मिलते ही मोतीहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात में शिकारहना एसडीपीओ अशोक कुमार को घटना में छानबीन करने को निर्देश दिया. इसके बाद मौके पर शिकरहना एसडीपीओ पहुंचे, जहां घटना रेलवे सीआरपीएफ एरिया में होने की बात बताई. वहीं शिकारहना एसडीपीओ के जरिए जीआरपीएफ को लगातार सहयोग किया जा रहा है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना के बारे में शिकारहना एसडीपीओ अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया घटना प्रथम दृष्टिकोन से कोई संगठित अपराध का हिस्सा नहीं लग रहा है. घटना रक्सौल दरभंगा रेल खंड के घोड़ासहन रेलवे एरिया में हुई है. GRPF के जरिए मामले की जांच की जा रही है, जिस जांच में घोड़ासहन पुलिस सहयोग में जुटी है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.
बता दें कि बिहार के कई जिलों में इन दिनों अपराध का ग्राफ काफी बढ़ गया है. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद क्राइम पर कंट्रोल नहीं हो पा रहा और आए दिन लुट, हत्या और गोलीबारी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: 'गुजरात से बिहार का कंपटीशन कर लीजिए', PM मोदी के जंगलराज वाले बयान पर तेजस्वी यादव का पलटवार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

