समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में भूमि विवाद को लेकर गुरुवार को दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष देखने को मिला. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लगूनिया सूर्यकंठ का है. गुरुवार को यहां भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प हो गया जिस दौरान गोलियां भी चलाईं गईं. गोली लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. वही पांच अन्य लोगों को लाठी-डंडे और धारदार हथियार से मारकर जख्मी कर दिया गया है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.
भूमि विवाद में झड़प
स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी चिकित्सा जारी है. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा सदलबल अस्पताल पहुंचे. जहां पुलिस घायलों से जानकारी लेने में जुट गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जय किशन चौधरी और मणिकांत चौधरी के बीच पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा था. इसको लेकर पहले भी कई बार मारपीट की घटना हुई थी. आज भी किसी बात को लेकर दोनों के बीच झड़प हो गई और देखते ही देखते पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. इस दौरान एक पक्ष के द्वारा की गई फायरिंग में दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
पांच लोग घायल
पांच अन्य लोगों को लाठी डंडे और धारदार हथियार से जख्मी कर दिया गया. इसमें झड़प के बीच बचाने गए दो लोग पवनदेव ईश्वर व गोपाल ईश्वर भी शामिल हैं. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि अस्पताल से सूचना मिली की कुछ लोग जख्मी होकर आए हैं. लोगों का कहना है कि जय किशुन चौधरी व हरी नारायण चौधरी के बीच में जमीनी विवाद चल रहा था. इसी क्रम में दोनों के बीच झंझट हुई है. लोग गोलीबारी की बात भी बता रहे हैं जिसमें जय किशुन चौधरी को गोली लगी है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- जहरीली शराब से मौत का कौन जिम्मेदार? छपरा कांड पर नीतीश-तेजस्वी के एक सुर- 'गलत काम का गलत नतीजा'