बिहारः शादी समारोह में द्वार पूजा के समय हर्ष फायरिंग, कैमूर में 8 साल के बच्चे को लगी गोली
कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के फकराबाद में मोहनिया के पटसेरवा से आई थी बारात.लड़की पक्ष की ओर से चलाई गई थी गोली, बच्चा खतरे से बाहर, पुलिस कर रही है जांच.
![बिहारः शादी समारोह में द्वार पूजा के समय हर्ष फायरिंग, कैमूर में 8 साल के बच्चे को लगी गोली firing in marriage ceremony by girl side in kaimur eight years child injured with bullet ann बिहारः शादी समारोह में द्वार पूजा के समय हर्ष फायरिंग, कैमूर में 8 साल के बच्चे को लगी गोली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/06/bf42a86e9678273c96d1fb61e1cb2816_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कैमूरः जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के फकराबाद में शनिवार की देर रात शादी समारोह में द्वार पूजा के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक आठ साल के बच्चे को गोली लग गई. वह शहबाला बनकर दूल्हे के साथ गया था. आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बच्चे को कमर में गोली लगी है. जानकारी मिलने के बाद कुदरा थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंचे.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के फकराबाद में मोहनिया के पटसेरवा से बारात आई थी. इस दौरान द्वार पूजा हो ही रहा था कि लड़की पक्ष के तरफ से किसी गांव वाले ने फायरिंग कर दी. इसी बीच गोली दूल्हे के साथ आए शहबाला को लग गई जिससे वह वहीं पर गिर पड़ा.
‘गोली किसने चलाई यह पता नहीं’
गोली लगते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बच्चे को मोहनिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस बच्चे का फर्दबयान लेने पहुंची. लड़के के परिजनों ने कहा कि वे लोग बारात लेकर फकराबाद आए थे. द्वार पूजा के समय ही लड़की पक्ष की ओर से एक व्यक्ति ने फायरिंग कर दी. गोली किसने चलाई उन्हें नहीं पता.
मोहनिया थाने के एसआई ने बताया कि गोली लगने की सूचना मिली थी. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई होगी. बच्चे का इलाज कर रहे डॉ. अविनाश सिंह ने बताया कि बच्चा खतरे से बाहर है. उसके कमर के नीचे गोली लगी थी. गोली निकाल दी गई है. सीटी स्कैन कराने के साथ आगे और जांच की जाएगी, बच्चा खतरे से बाहर है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः गया में 3 साल की बच्ची की गला दबाकर हत्या, दुष्कर्म की आशंका पर युवक को पीटकर किया अधमरा
बिहारः BJP से निलंबित होने के बाद टुन्ना पांडेय को अब RJD से बुलावा, दिया गया ये ‘ऑफर’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)