मुंगेरः बिहार में लगे लॉकडाउन के दौरान हो रही शादियों में धड़ल्ले से नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. कहीं बार-बालाओं का डांस हो रहा है तो कहीं जरूरत से ज्यादा लोगों को बुलाकर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को भी तोड़ा जा रहा है. मामला मुंगेर का जहां स्टेज वरमाला के समय हर्ष फायरिंग की गई. फायरिंग का वीडियो अब वायरल हो रहा है.
शादी समारोह में मौजूद शख्स ने बनाया वीडियो
यह वायरल वीडियो मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड के अमारी गांव का बताया जाता है. अमारी गांव में बाते सोमवार की रात गांव के ही रहने वाले कैलाश पंडित की बेटी की शादी थी. शादी समारोह में वरमाला के दौरान मंच पर युवक कट्टा लेकर चढ़ गए. इस दौरान कई राउंड फायरिंग की गई. वहां मौजूद एक शख्स ने इसे कैमरे में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
एसपी ने मामले का लिया संज्ञान, जांच का निर्देश
वायरल वीडियो की भनक लगने के बाद इस मामले में एसपी जगन्नाथ जला रेड्डी को लगी तो उन्होंने अविलंब मामले को संज्ञान लिया. इसके बाद डीएसपी को जांच का निर्देश दिया. डीएसपी नंदजी प्रसाद ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है और सत्यापन होने के बाद कार्रवाई की जाएगी. जिस युवक ने हथियार लेकर फायरिंग की है उसे अविलंब गिरफ्तार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
बिहारः सिवान के सदर अस्पताल में खड़ी थीं 7 एंबुलेंस, मरीज को लेकर वाहन के लिए भटकते रहे परिजन
बिहारः पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के लिया धरना, कहा- राजनीति के तहत बनाया जा रहा शिकार