जहानाबादः हर्ष फायरिंग में वर-वधू पक्ष से कई लोग जख्मी, बिना शादी किए दूल्हे के साथ बाराती फरार
जहानाबाद जिले के मखदुमपुर-टेहटा ओपी क्षेत्र के धीरा बिगहा गांव में सोमवार की रात आई थी बारात.समधी मिलन के दौरान की गई थी फायरिंग, गोली के छर्रे से घायल होने के बाद फूटा था लोगों का गुस्सा.
![जहानाबादः हर्ष फायरिंग में वर-वधू पक्ष से कई लोग जख्मी, बिना शादी किए दूल्हे के साथ बाराती फरार firing in marriage ceremony jehanabad people injured from bride and groom side procession absconded with groom ann जहानाबादः हर्ष फायरिंग में वर-वधू पक्ष से कई लोग जख्मी, बिना शादी किए दूल्हे के साथ बाराती फरार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/14/f42b132348bec00bc31413876854bd6f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जहानाबादः बिहार में शादी व अन्य समारोह में हर्ष फायरिंग रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जहानाबाद जिले के मखदुमपुर-टेहटा ओपी क्षेत्र के धीरा बिगहा गांव का है जहां सोमवार की रात हर्ष फायरिंग के बाद खुशी का माहौल तनाव में बदल गया. गोली के छर्रे वर-वधू पक्ष के कई लोग जख्मी हो गए.
फायरिंग से जख्मी होने के बाद बवाल मच गया. बाराती व शराती के बीच जमकर मारपीट होने लगी. मारपीट और तनाव की स्थिति में लोग भागने लगे. गुस्साए लोगों ने बारात में आए आधा दर्जन से अधिक वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. बवाल देख दूल्हा भी बिना विवाह रचाए बारातियों के साथ फरार हो गया.
आक्रोशित ग्रामीणों ने कई गाड़ियों का शीशा तोड़ा
शादी-विवाह का माहौल अचानक अफरा-तफरी के साथ रणक्षेत्र में बदल गया. घटना की जानकारी मिलने पर गांव में पुलिस तो पहुंची लेकिन तब तक दूल्हा पक्ष के सभी लोग भाग चुके थे. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने बारात में आई कई गाड़ियों का शीशा तोड़ डाला.
सोमवार की रात टेहटा ओपी क्षेत्र के धीरा बिगहा गांव में जितेंद्र यादव के घर बारात आई थी. बारात की खातिरदारी में वधू-पक्ष के साथ-साथ ग्रामीण भी जुटे थे. बारात जैसे ही दरवाजे के समीप पहुंची और समधी मिलन शुरू ही हुआ था कि बारात में आए कुछ लोग हर्ष फायरिंग करने लगे.
फायरिंग के बाद कई लोग गोली के छर्रे से घायल हो गए. छर्रा लगते ही अफरातफरी मच गई. देखते ही देखते बात बिगड़ गई और जमकर मारपीट होने लगी. गांव के घायलों का इलाज हो रहा है. इस मामले में टेहटा ओपी अध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष से किसी ने लिखित आवेदन नहीं दिया है, लेकिन जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें-
Exclusive: बिहार में हो रहा बालू का ‘खेल’, रुपये लेकर 14 चक्का वाले ट्रक को सीमा पार करा रहे 'अफसर'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)