सिवानः जीबी नगर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर रविवार की दोपहर एक पक्ष की तरफ से फायरिंग की गई जिसमें महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. महिला की गंभीर स्थिति को देख उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
एसपी के निर्देश पर छह थानों की पुलिस कर रही जांच
एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय ने माधोपुर गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया. गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई. पुलिस कप्तान अभिनव कुमार के आदेश पर सदर एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय के नेतृत्व में जीबीनगर, पचरुखी, महाराजगंज, भगवानपुर समेत छह थानों की पुलिस फायरिंग की घटना की जांच कर रही है.
इस मामले में गोलू सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. फायरिंग की घटना में घायल माधोपुर के लक्ष्मण यादव की पत्नी गायत्री देवी और उसके बेटे मनोज कुमार घायल हो गए. वहीं, दूसरे पक्ष से गोलू सिंह के पिता चंद्रशेखर सिंह घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चंद्रशेखर सिंह की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
युवक की पिटाई के बाद फूटा लोगों का गुस्सा
दरअसल, जीबी नगर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में जमीन विवाद में रविवार की दोपहर गांव के ही चंद्रशेखर सिंह का पुत्र गोलू सिंह ने अपने समर्थकों के साथ मुर्गी फार्म संचालक जनार्दन सिंह के घर भोजन करने जा रहे एक युवक को पकड़ लिया. इसके बाद उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. इसकी सूचना मिलते ही घटना से गुस्साए लोगों ने चंद्रशेखर सिंह के घर पर हमला कर दिया.
इस दौरान युवक के परिजनों ने चंद्रशेखर सिंह के घर पर पहुंचकर हंगामा करते हुए उनके पेट में चाकू मार दिया. पिता को घायल देख दरवाजे पर लगी लोगों की भीड़ को हटाने के लिए गोलू सिंह ने फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान माधोपुर गांव निवासी लक्ष्मण यादव की पत्नी गायत्री देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं गोलू के घायल पिता हमलावरों के डर से एक कमरे में छुप गए. घटना के बाद गोलू सिंह घर छोड़कर फरार हो गया.
यह भी पढ़ें-
देश के प्रथम राष्ट्रपति के गांव में भी स्वास्थ्य सुविधा नहीं, भवन से टपकता पानी; बेंच पर होता इलाज
बिहारः ससुराल से नहीं मिला दहेज तो बेटी और पत्नी को खिलाया जहर, बच्ची की मौत; महिला की स्थिति गंभीर