(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Firing on Petrol Pump Owner: सीवान में बदमाशों ने जिला पार्षद पति पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, दागी 5 गोली, PMCH रेफर
Siwan News: जिला पार्षद अमृता देवी के पति और पेट्रोल पंप के मालिक हरी लाल गुप्ता को गोली मारी गई है. घटना हुसैनगंज थाना इलाके के हबीब नगर की है.
सीवान: जिले के हुसैनगंज थाना इलाके के हबीब नगर गांव में बुधवार की दोपहर बदमाशों ने जिला पार्षद अमृता देवी के पति और पेट्रोल पंप के मालिक हरी लाल गुप्ता को गोलियों से छलनी कर दिया. हरी लाल गुप्ता को पांच गोली लगी है. बताया गया कि दाहिने जांघ के ऊपर कमर में तीन गोली और दो गोली पैर में मारी गई है. गोली की आवाज सुनते ही दहशत फैल गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां से पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
घर लौटने के दौरान मारी गई गोली
बताया जाता है कि घायल हरिलाल गुप्ता अपने नए पेट्रोल पंप से घर हबीब नगर लौट रहे थे. इनके साथ बाइक पर पूर्व सरपंच भी बैठे थे, लेकिन गोली सिर्फ जिला पार्षद अमृता देवी के पति को ही लगी है. बदमाश तीन की संख्या में बाइक पर ही आए थे. इनके घर के कुछ दूर पहले ही गोली मारकर फरार हो गए. हालांकि स्थिति बेहद ही नाजुक बनी हुई है. उनको रेफर कर दिया गया है. घटना के बारे में अभी परिजन कुछ भी बताने से साफ इनकार कर रहे हैं.
पुलिस ने जल्द अपराधियों को पकड़ने की कही बात
घटना के बाद सदर अस्पताल में हुसैनगंज के नए थानाध्यक्ष विजय यादव, नगर थानाध्यक्ष सुदर्शन राम और मुफस्सिल इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित दल बल के साथ पहुंचे और मामले की तहकीकात में जुट गए हैं. विजय यादव ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है. जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे. बता दें कि हुसैनगंज के नए थानाध्यक्ष विजय यादव ने कुछ समय पहले ही पद संभाली है. इस घटना से परिवार में चीख पुकार मची है. हरी लाल गुप्ता की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें- Bihar: सीवान का युवक मशरूम की खेती से हुआ मालामाल, सरकारी नौकरी नहीं मिली तो काम जमाया, दूसरों को कर रहा प्रेरित