मोतिहारी: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मधुबनी घाट में गुरुवार की रात बेखौफ बदमाशों ने प्लाईवुड फैक्ट्री के संचालक के घर पर चढ़कर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस दौरान संचालक के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.


पुलिस बताकर महिलाओं को बनाया बंधक


हालांकि घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन परिजन इसे रंगदारी के एक मामले से जोड़कर देख रहे हैं. पुलिस ने घटनास्थल से बम व खोखे बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात हरवे-हथियार से लैस बदमाशों ने अचानक राजेंद्र सहनी के मधुबनी घाट वार्ड-1 स्थित घर पर धावा बोल दिया. सबसे पहले परिवार की महिला सदस्यों को उठाया, उन्हें यह कहकर धमकाने लगे कि वे पुलिस वाले हैं. जब महिलाओं को शक हुआ तो उन्होंने शोर मचाया.


आवाज सुनकर छत पर सो रहे राजेंद्र सहनी छत से कूद गए. इस दौरान उनका पैर टूट गया. पूर्व प्रमुख रीता रजक ने कहा कि आए दिन इधर इस तरह की घटनाएं बढ़ गई हैं. प्रशासन को शीघ्र यहां पुलिस पिकेट की स्थापना करनी चाहिए ताकि बदमाशों का आतंक कम हो सके. पुलिस इस मामले में कुछ बताने से बच रही है.


शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल


मृतक फैक्ट्री के मालिक राजेंद्र सहनी का भतीजा नंदलाल कुमार बताया जाता है. इस घटना में कृष्णा सहनी, राजेंद्र सहनी व कन्हाई कुमार जख्मी हुए हैं. घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. सूचना मिलने के बाद सदर डीएसपी ने पहुंचकर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.


(इनपुटः अरविंद कुमार)


यह भी पढ़ें- 


Bihar Crime: घर में नाबालिग बेटी को अकेला छोड़कर बाहर गए थे माता-पिता, लौटने पर मिली लाश


Bihar Politics: अध्यक्ष चुने जाने के बाद आज चुनाव आयोग में LJP पर अधिकार का दावा करेंगे पशुपति पारस