बिहारः चोर गिरोह का भंडाफोड़ करने गई पुलिस पर फायरिंग, हथियार समेत लाखों के सामान के साथ 6 गिरफ्तार
पुलिस की टाइगर मोबाइल टीम गश्ती में निकली तभी शहर के शेखर सिनेमा के समीप चार अपराधियों को बैठे देखा. पुलिस ने जब इन्हें पकड़ने की कोशिश की तो अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग की. उन्हें पकड़ने के बाद अन्य लोग भी पकड़े गए.
![बिहारः चोर गिरोह का भंडाफोड़ करने गई पुलिस पर फायरिंग, हथियार समेत लाखों के सामान के साथ 6 गिरफ्तार Firing on the police who went to bust the thief gang in siwan 6 people arrested with weapons ann बिहारः चोर गिरोह का भंडाफोड़ करने गई पुलिस पर फायरिंग, हथियार समेत लाखों के सामान के साथ 6 गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/08/827c81f317e4294812d4408a787de5e9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सिवान: बिहार के सिवान में लगातार चोरी और हत्या जैसी घटनाओं से पुलिस की परेशानी बढ़ गई है. मंगलवार को एक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करने गई पुलिस पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. हालांकि पुलिस ने दौड़ाते हुए उन्हें पकड़ लिया. इस मामले में दो महिलाओं के साथ करीब छह लोगों को दबोचा गया है. चोरी किए गए लाखों के सामान को भी पुलिस ने जब्त किया है.
बताया जाता है कि पुलिस की टाइगर मोबाइल टीम मंगलवार की सुबह करीब तीन बजे गश्ती में निकली तभी शहर के शेखर सिनेमा के समीप चार अपराधियों को बैठे देखा. पुलिस ने जब इन्हें पकड़ने की कोशिश की तो अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग की. मिस फायरिंग होने के बाद पुलिस ने उन सबको दौड़ाकर पकड़ लिया. इसके बाद सिवान में लगातार कई जगहों पर छापेमारी की गई.
शहर के कई मोहल्लों में पुलिस ने की छापेमारी
बताया जा रहा कि सिवान के नवलपुर, शेख मोहल्ला, मिस्कार टोली में तीन घरों में छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस ने दो महिला चोर समेत छह चोर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, सिवान शहर में कई जगहों पर छापेमारी चल रही है. बरामद किए गए सामान में नए कपड़े, टीवी, आईफोन, मॉल से चोरी किए गए सामान, कट्टा, पिस्टल, जिंदा गोली और अष्टधातु की मूर्ति बरामद की गई है.
टाइगर मोबाइल टीम में शामिल नवीन कुमार ने बताया कि अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसके बाद उसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया. नगर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित ने बताया कि पकड़े गए चोर गिरोह से लगातार पूछताछ की जा रही है. जो भी इनके गिरोह में शामिल हैं उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
खेसारी लाल यादव के समर्थकों ने फेसबुक लाइव में एक सिंगर को पीटा, एक गाने को लेकर विवाद
बिहारः दो हत्याओं से दहला हाजीपुर, सड़क के किनारे और रेलवे ट्रैक से शव मिलने के बाद मचा हड़कंप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)